सीकर.शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग की ओर से इस बार कोरोना की वजह से ऑफलाइन राज्यस्तरीय कार्यक्रम नहीं हो सका। विभाग की ओर से इस बार भी शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर वचुअल कार्यक्रम कराने की योजना थी। लेकिन शिक्षक संगठनों की ओर से स्थिति सामान्य होने के बाद ऑफलाइन कार्यक्रम कराने की मांग गूंजने लगी। इस पर शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने विभाग को ऑफलाइन कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए है। इस वजह से विभाग ने राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर के चयनित 1101 शिक्षकों की चयन सूची जारी नहीं हो सकी है। विभाग का दावा है कि कार्यक्रम से एक सप्ताह पहले चयनित शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी। कार्यक्रम इस महीने में आयोजित होने की संभावना है। प्रदेश के चार हजार से अधिक शिक्षक चयन सूची की दौड़ में है। पिछले साल भी कोरोना की वजह से कार्यक्रम बड़े स्तर पर नहीं हो सके थे।
पहले सिर्फ राज्यस्तरीय अब बदला पैटर्नपिछली सरकार के समय तक प्रदेश में शिक्षा विभाग की ओर से राज्यस्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन होता था। लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद सम्मान समारोह का दायरा बढ़ाते हुए सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों की संख्या 1101 कर दी। वहीं शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य के साथ-साथ जिला व ब्लॉक स्तर पर भी शिक्षक सम्मान कार्यक्रम करने की पहल की।
अंकों के आधार पर जारी होगी सूचीशिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों के चयन के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परिणाम, नामांकन, विद्यालय विकास व शैक्षिक प्रशिक्षण सहित अन्य मापदंडों के आधार पर शिक्षकों को नंबर दिए जाएंगे। सभी जिलों की ओर से आवेदन करने वाले शिक्षकों की ग्रेडिंग कर नाम निदेशालय को भिजवाए जा चुके है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -