- Advertisement -
HomeNewsसुशांत सिंह ने JNU Attack पर किया ट्वीट

सुशांत सिंह ने JNU Attack पर किया ट्वीट

- Advertisement -

सुशांत सिंह ने जेएनयू (JNU Attack) को लेकर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में सुशांत सिंह ने नकाबपोश गुंडों की तुलना आतंकवादियों से की है.

जेएनयू (JNU Attack) में हुए अटैक की निंदा करते हुए बॉलीवुड एक्टर और सावधान इंडिया के होस्ट रह चुके सुशांत सिंह ने भी ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में सुशांत सिंह ने नकाबपोश गुंडों की तुलना आतंकवादियों से की है. रविवार रात को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में नकाबपोश लोगों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर किये हमले की चारों तरफ निंदा हो रही है. छात्रों और शिक्षकों पर हुए इस हमले को लेकर न केवल आमलोगों ने बल्कि बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े कई कलाकारों ने भी ट्वीट.

स्ट्रीट-लाइट और इंटर्नेट बंद कर के, CCTV कैमरे तोड़ कर और मुँह छिपा कर चोर और आतंकवादी आते हैं, देशभक्त नहीं।— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) January 6, 2020

सुशांत सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा,स्ट्रीट लाइट और इंटरनेट बंद करके, सीसीटीवी कैमरे तोड़कर और मुंह छुपा कर चोर और आतंकवादी ही आते हैं, देशभक्त नहीं.सुशांत सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. इसके अलावा सुशांत सिंह ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, “बिना मुंह ढंके, दिन के उजाले में गेटवे ऑफ इंडिया जा रहा हूं. देशभक्तों और देश के नौजवानों के साथ खड़े होने के लिए. आइये आप भी मुंबईकर. आत्मशुद्धी का हवन हो रहा है, आ जाइए.

बिना मुँह ढँके, दिन के उजाले में गेटवे ऑफ इंडिया जा रहा हूँ। देशभक्तों और देश के नौजवानों के साथ खड़े होने के लिए। आइए आप भी मुंबईकर। आत्मशुद्धि का हवन हो रहा है, आ जाइए। #SOSJNU #EmergencyinJNU #JamiaMilia #SOSfromIndia— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) January 6, 2020

बता दे कि दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार शाम हिंसा हुई इस हिंसा में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष पर भी हमला हुआ. यह हमला जेएनयू कैंपस के भीतर हुआ. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार नक़ाबपोश हमलावरों ने कई हॉस्टलों में जाकर हमला किया. चश्मदीदों का कहना है कि जेएनयू कैंपस में 50 से ज़्यादा लोग घुस आए, जिन्होंने डंडे और लाठियाँ ले रखी थीं. अधिकांश ने अपने चेहरे पर कपड़े बांधे हुए थे. कैंपस में दाख़िल होते ही इन लोगों ने छात्रों पर हमला शुरू कर दिया.

इस हमले में कई छात्र ज़ख़्मी हुए हैं. दिल्ली सरकार ने कहा है कि जेएनयू कैंपस में घायल हुए छात्रों के लिए सात एंबुलेंस मौक़े पर भेजी गईं. दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के मेन गेट पर भारी पुलिस दल तैनात कर दिये हैं. वहीं, जेएनयू के गेट के बाहर और आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

मनोज वाजपेयी ने हिंसा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है.ये तस्वीरें, क्रूर, भयावह और डरावनी हैं. किसी भी लोकतंत्र के कॉलेज और विश्वविद्यालय इतने असुरक्षित नहीं होने चाहिए जहाँ कि गुंडे प्रवेश कर नुक़सान पहुँचाएँ, ख़ौफ़ पैदा करें.

कोंकणा सेन शर्मा: छात्रों पर हमला करने वाले ये डरपोक कौन हैं? पुलिस छात्रों की सुरक्षा क्यों नहीं कर रही है?? विश्वास नहीं होता. शबाना आज़मी: ये तो हद है. सिर्फ़ निंदा ही काफी नहीं है. अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जरूरत है.

अनुराग कश्यप: अब बारी भाजपा की है निंदा करने की .वो बोलेंगे कि ये जिन्होंने किया ग़लत था , लेकिन सच यह है की जो हुआ भाजपा और ABVP ने किया और @narendramodi और @AmitShah की निगरानी और छत्रछाया में किया. @DelhiPolice के साथ मिल के किया. यही एकमात्र सच है.

ऋचा चड्ढा: दिल्ली पुलिस याद रखना. 1922 के चौरी-चौरा में क्या हुआ था. आज अगर कोई आंदोलन हिंसक हो जाए तो आंदोलन को वापस लेने वाला कोई महात्मा नहीं है. आपको मोहरे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.

यह भी पढ़े : JNU पर हमला, हमले से पहले बंद कर दी गई थी स्ट्रीट लाइट

Thought of Nation राष्ट्र के विचार
The post सुशांत सिंह ने JNU Attack पर किया ट्वीट appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -