- Advertisement -
HomeNewsसुब्रमण्यम स्वामी ने दी मोदी सरकार को नसीहत

सुब्रमण्यम स्वामी ने दी मोदी सरकार को नसीहत

- Advertisement -

अफगानिस्तान पर भारत में 10 नवंबर को एक उच्च स्तरीय क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता होने वाली है. इसके लिए भारत सरकार तैयारियों में जुटी है. अब इसी को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कर कहा है कि भारत सरकार अफगानिस्तान पर सम्मेलन आयोजित करके जनता का पैसा बर्बाद कर रही है.
उन्होंने कहा- मुख्य मुद्दा भारतीय क्षेत्र पर चीनी कब्जे का है, 18 आमने-सामने की बैठकों के बाद भी ये मुद्दा अलसुलझा है. इसलिए मोदी सरकार को अब केवल एक ही बिंदु पर ध्यान देना चाहिए, चीन को हमारे क्षेत्र से बाहर निकालना. इससे पहले भी स्वामी, चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं. पहले स्वामी ने चीन के साथ बातचीत को लेकर सवाल उठाया था.

GoI is wasting public money holding conferences on Afghanistan etc. The core issue is Chinese occupation of Indian territory leading Modi on a wild goose chase after 18 one to one meetings. So Modi Govt should have now only one point focus : ejecting Chinese from our territory
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 6, 2021

स्वामी ने कहा था कि जब कोई आया नहीं तो बात क्यों? आमने-सामने 18 बार की बैठक, और पांच बार पीएम मोदी की चीन की यात्राओं के बाद भी, कुछ हासिल नहीं हुआ। हम चीन से बात करने के लिए याचना की मुद्रा में हैं? उन्होंने कहा कि, जो अत्याचारी होते हैं, वो बलवानों के सामने नम्रता से पेश आते हैं, लेकिन निर्बलों के साथ उनका व्यवहार अशिष्ट होता है.
कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा
चीन ने भारतीय क्षेत्र में काफी अंदर तक घुसपैठ कर ली है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इससे निरंतर इनकार कर रही है. अब तो अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की रिपोर्ट ने भी इसकी पुष्टि कर दी है कि है चीन ने भारत अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र में करीब 4.5 किलोमीटर गहरे तक घुसपैठ कर ली है. यह आरोप कांग्रेस ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में लगाया.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, अब पेंटागन द्वारा अमेरिकी कांग्रेस को एक वार्षिक रिपोर्ट द्वारा इसकी पुष्टि की गई है. ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, 2021 से जुड़े सैन्य और सुरक्षा विकास’ शीर्षक की इस रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि चीन ने हमारे क्षेत्र में अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र के अंदर 4.5 किमी गहरी घुसपैठ की है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, पेंटागन की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने हमारे क्षेत्र में लगभग 4.5 किमी के भीतर 101 संरचनाओं का निर्माण किया है. उनमें से कुछ बहुमंजिला संरचनाएं हैं और यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है.
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री को सबसे पहले उस क्लीन चिट को वापस लेना चाहिए और देश को एक समय सीमा देनी चाहिए कि चीन के साथ हमारी सभी सीमाओं पर अप्रैल, 2020 की यथास्थिति कब बहाल होगी? चाहे देपसांग हो, गोगरा हॉट स्प्रिंग हो या डीओबी सेक्टर, चाहे वह अरुणाचल प्रदेश हो, हमें जवाब चाहिए, हमें डेडलाइन चाहिए, हमें तारीखों की जरूरत है और दुनिया को गुमराह करने के लिए हमें माफी की जरूरत है कि चीन ने हमारे क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया है.
कांग्रेस ने कहा, प्रधानमंत्री द्वारा चीन को क्लीनचिट दिए 17 महीने हो चुके हैं. वह क्लीनचिट हमारे इतिहास का एक काला अध्याय है, क्योंकि चीन इस क्लीनचिट का इस्तेमाल दुनियाभर में कर रहा है, क्योंकि वह क्लीनचिट भारत के प्रधानमंत्री के अलावा किसी और ने नहीं दी है, जिनके क्षेत्र में चीन द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. इस क्लीनचिट से चीन का हौसला बढ़ा है. पवन खेड़ा ने कहा, न केवल अरुणाचल प्रदेश में, न केवल लद्दाख में, न केवल गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स में, न केवल देपसांग में, बल्कि उत्तराखंड में भी, जैसा कि हमने पिछले महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चर्चा की थी, पीएलए ने प्रवेश किया, हमारे बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया और चला गया.
The post सुब्रमण्यम स्वामी ने दी मोदी सरकार को नसीहत appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -