- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsराजस्थान के 14 जिलों में आज आंधी व बरसात का अलर्ट

राजस्थान के 14 जिलों में आज आंधी व बरसात का अलर्ट

- Advertisement -

सीकर. शेखावाटी सहित प्रदेश के 14 जिलों में आज फिर आंधी व बरसात होगी। मौमस विभाग ने इसका अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मौसम में ये बदलाव पूर्वी व पश्चिम राजस्थान के जिलों में देखने को मिलेगा। जिसका क्रमा आगे भी 14 मई तक जारी रहेगा।
ये है अलर्ट: 11 मई को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनंू, जयपुर, करौली , सवाई माधोपुर व सीकर तथा पश्चिम राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर व नागौर जिलों में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ बरसात हो सकती है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर रफ्तार से धूलभरी आंधी चल सकती है। 12 मई को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर व सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ गंगानगर, जोधपुर, नागौर व पाली जिले में मेघ गर्जन सहित बरसात व 40 से 50 किलोमीटर रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है।
13 मई को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली , सवाई माधोपुर व सीकर जिले तथा पश्चिम राजस्थान के गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ जिलों में बरसात व 30 से 40 किमी रफ्तार की आंधी चलने की संभावना है। 14 मई को अलवर, भरतपुर तथा पश्चिम राजस्थान के चूरू व गंगानगर जिलों में बरसात व 30 से 40 किमी रफ्तार की आंधी आ सकती है।
देश में ऐसा रहेगा आज मौसमइधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार भी मंगलवार को राजस्थान के कुछ इलाकों केे अलावा पंजाब, हरियाणा व दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी और बारिश हो सकती है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल, तटीय कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, सिक्किम, तटीय ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पडऩे का अनुमान है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -