- Advertisement -
HomeNewsपहलूं खान के सारे पहलुओं की जांच करेगी स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम

पहलूं खान के सारे पहलुओं की जांच करेगी स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम

- Advertisement -

जयपुरपहलूं खान प्रकरण pahloon khan को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार congress governmentगंभीर हो गई है। इस प्रकरण की दुबारा जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) sit का गठन किया गया है और यह टीम दुबारा से सारे प्रकरण के पहलुओं को लेकर जांच special investigationकी जाएगी। टीम को निर्देश दिए गए है कि वह 15 दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। आपकों बता दें कि पहलु खान के मामले को लेकर अलवर की निचली अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। इसके बाद से इस प्रकरण की जांच में खामियों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मामले में टवीट करके जांच पर सवाल खड़े किए थे। पहलूं खान की 2017 में अलवर में मॉब लिचिंग की गई थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत cm ashok gehlotने भी पहलू खान प्रकरण में हाल ही आए न्यायालय के निर्णय को लेकर शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री कार्यालय cmo मेें उच्च अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान गहलोत ने इस प्रकरण के घटनाक्रम एवं अनुसंधान में रही त्रुटियों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में निर्णय किया गया कि अधीनस्थ न्यायालय के निर्णय पर अपील की जाए, जिसमें एक वरिष्ठ अधिवक्ता की सेवाएं ली जाएंगी। सम्पूर्ण प्रकरण की जांच के लिए एडीजी क्राइम की निगरानी में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। यह एसआईटी 15 दिन में अपनी रिपोर्ट reportप्रस्तुत करेगी। एसआईटी अनुसंधान में रही त्रुटियों एवं अनियमितताओं को चिन्हित कर इनके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय करेगी। यह एसआईटी ऎसे महत्वपूर्ण मौखिक एवं दस्तावेजी साक्ष्यों को भी एकत्रित करेगी, जो प्रकरण में एकत्रित नहीं किए गए। इस एसआईटी का नेतृत्व उप महानिरीक्षक एसओजी नितिनदीप बल्लगन करेंगे तथा इनके साथ एसपी सीआईडी सीबी समीर कुमार सिंह तथा एएसपी विजिलेंस समीर दुबे टीम में शामिल होंगे। समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, प्रमुख शासन सचिव विधि महावीर प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध बीएल सोनी उपस्थित थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -