- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsएएनएम और पुलिसकर्मियों में विवाद, एसपी ने दिए जांच के आदेश

एएनएम और पुलिसकर्मियों में विवाद, एसपी ने दिए जांच के आदेश

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर के कल्याण सर्किल पर मंगलवार को एक पुलिसकर्मी और एक एएनएम के बीच जमकर तकरार हो गई। मामला दोपहर को ट्वीटर तक पहुंच गया। इस पर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए है। लेकिन देर शाम तक पुलिस के ट्वीटर अकाउंट से कार्रवाई को लेकर कोई ट्वीट नहीं हुआ।
राशन की दुकान पर हुआ विवादजानकारी के अनुसरा जनाना अस्पताल में कार्यरत एएनएम सीमा शर्मा मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे ड्यूटी के बाद अपने गांव जा रही थी। इस दौरान वह कल्याण सर्किल पर राशन की दुकान से सामान खरीदने लग गई। इस बीच पुलिसकर्मी आ गए। आरोप है कि पुलिस ने एएनएम और उसके पति तुलसी शर्मा को चालान काटने और 15 दिन के लिए क्वॉरंटीन करने की धमकी दी। एएनएम ने कहा कि अभी दुकान बंद होने का समय नहीं हुआ और हम सोशल डिस्टेंस के आधार पर खड़े हुए है तो फिर गलत क्या है। इससे पुलिसकर्मी और नाराज हो गए और विवाद बढ़ गया। इस बीच एएनएम की तबीयत अचानक खराब हो गई। प्राथमिक उपचार के लिए जनाना अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से दोपहर को छुट्टी दे दी गई।
ट्वीट को ही माने एफआइआरएएनएम के पति ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना गाइडलाइन की वजह से पुलिस थाने में इस समय नहीं जा सकते। इसलिए मेरे ट्वीट को ही एफआईआर मानकर दर्ज किया जाए। ट्वीट में पत्नी को घटना से गहरा सदमा लगने व भयभीत होने की बात भी लिखी गई। लिखा कि घटना में उसकी पत्नी क्षुब्ध है और गहरे सदमे में आने की वजह से अस्पताल जाने से भी मना कर रही है। क्योंकि वह पुलिस के रवैये से भयभीत है। इस मामले में पुलिस स्टेट सेल के ट्वीटर अकाउंट से भी सीकर पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए गए। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -