- Advertisement -
HomeNewsसोनू सूद 130 करोड़ की संपत्ति के मालिक, 5500 रुपए लेकर मुंबई...

सोनू सूद 130 करोड़ की संपत्ति के मालिक, 5500 रुपए लेकर मुंबई आए थे

- Advertisement -

इनकम टैक्स विभाग की टीम बुधवार को अचानक फिल्म एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) के मुंबई ऑफिस पहुंच गई. जांच के बाद इसकी वजह जो भी सामने आए, लेकिन अब देश भर के लोगों को उनकी नेटवर्थ के बारे में जानने को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है.
क्या आप जानते हैं कि सोनू सिर्फ 5500 रुपए लेकर मुंबई आए थे. आज 48 साल का ये ‘मसीहा’ करीब 130 करोड़ की सम्पत्ति का मालिक बन गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2021 में सोनू सूद की कुल संपत्ति 130 करोड़ रुपए (17 मिलियन डॉलर) है. सोनू अभी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में रहते हैं.
उन्हें हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में काम के लिए जाना जाता है. ब्रांड एंडोर्समेंट उनकी इनकम का मेन सोर्स है. वे हर फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ फीस चार्ज करते हैं. उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम शक्ति सागर प्रोडक्शन है. यह उनके पिता के नाम पर है.
सोनू अब तक करीब 70 फिल्मों में काम कर चुके हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों से वे हर महीने करीब एक करोड़ रुपए कमाते हैं यानी साल में कुल 12 करोड़. सोनू अपने परिवार के साथ अंधेरी के लोखंडवाला में 2600 स्क्वायर फुट के 4BHK अपार्टमेंट में रहते हैं. इसके अलावा उनके पास मुंबई में दो और फ्लैट हैं.
उनके गृहनगर मोगा में भी उनका एक बंगला है. उनका जुहू में एक होटल है. इसे उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए खोल दिया था. इसके अलावा सोनू के कार कलेक्शन में 66 लाख की मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास 350 सीडीआई, 80 लाख की ऑडी क्यू7 और 2 करोड़ की कीमत वाली पोर्श पनामा भी शामिल है.
सोनू सूद (Sonu Sood) के दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग (income tax department) का छापा पड़ा है. सबसे पहले IT टीम सोनू के मुंबई स्थित दफ्तर पहुंची. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद IT की टीमों ने सोनू सूद और उनकी कंपनियों से जुड़ी 6 जगहों पर सर्वे किया है. बीते 27 अगस्त को ही दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को स्कूली छात्रों से जुड़े प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम कथित कर चोरी मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को अभिनेता सोनू सूद से जुड़े मुंबई और कुछ अन्य स्थानों के ठिकानों पर पहुंची. जांच की यह कार्रवाई मुंबई और लखनऊ के कम से कम आधा दर्जन ठिकानों पर की गई. सूत्रों ने बताया कि संपत्ति की खरीद आयकर विभाग की नजर में है.
अभिनेता सूद पिछले साल कोविड-19 की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी कामगारों को उनके घर पहुंचने में मदद कर राष्ट्रीय चर्चा में आए थे. सोनू सूद की इससे काफी प्रतिष्ठा हुई थी और समाज के एक वर्ग के असली हीरो बन गए थे. इस छापेमारी को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम लोग सोनू सूद के समर्थन में आए हैं जिनमें पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह (Surya Pratap Singh) और लेखिका, पत्रकार तवलीन सिंह भी शामिल हैं.
सूर्य प्रताप सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, अगर शोहरत मिले तो सोनू सूद बनना, कंगना नहीं. आज फिर से कहता हूं. पूर्व आईएएस ने अपने इस ट्वीट में #IndiaWithSonuSood का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है.

अगर शोहरत मिले तो #सोनूसूद बनना, #कंगना नहीं।आज फिर से कहता हूं।#IndiaWithSonuSood
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 15, 2021

वहीं तवलीन सिंह (Tavleen Singh) ने अपने ट्वीट में सोनू सूद के प्रति समर्थन जताते हुए सवाल किया कि क्या सोनू सूद के घर इनकम टैक्स का छापा इसलिए पड़ा क्योंकि उन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद की थी. उन्होंने अपने ट्वीट ने लिखा, सोनू सूद के यहां इनकम टैक्स का छापा क्यों? क्योंकि उन्होंने पिछले साल क्रूर लॉकडाउन से हताश हो चुके प्रवासी मजदूरों की मदद की थी. छापे को लेकर सूत्रों ने बताया, सोनू सूद की कंपनी और लखनऊ की एक रीयल एस्टेट फर्म के बीच हालिया सौदा जांच के दायरे में है. इसी सौदे पर इनकम टैक्स की चोरी के आरोपों पर सर्वे अभियान शुरू किया गया है.
बीजेपी की सफाई
यह नोटिस मनी लॉन्डरिंग मामले से जुड़ा हुआ है. सोनू सूद के यहाँ हुए सर्वे को आम आदमी पार्टी से उनके रिश्ते के साथ जोड़ा जा रहा है. बीजेपी के प्रवक्ता आसिफ़ भामला ने इससे इनकार किया है. उन्होंने कहा, आयकर सर्वे का इससे कोई मतलब नहीं है. कोई आदमी किसी से मिल सकता है. यह तो सिर्फ सर्च है, छापा नहीं. यह निश्चित जानकारी के आधार पर ही किया गया है. उन्होंने इसके आगे कहा, यह कोई ज़रूरी नहीं कि जो व्यक्ति दान-पुण्य का काम करता है, उसने कोई गड़बड़ी न की हो.आयकर विभाग स्वतंत्र है और वह अपनी मर्जी से फ़ैसले लेता है.
The post सोनू सूद 130 करोड़ की संपत्ति के मालिक, 5500 रुपए लेकर मुंबई आए थे appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -