- Advertisement -
HomeNewsकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कुछ सवाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कुछ सवाल

- Advertisement -

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के दौरे पर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, 2G-3G-4G सभी तमिलनाडु में है. 2G से अमित शाह का तात्पर्य था मारन परिवार- 2 पीढ़ियां. 3G करुणानिधि परिवार की तीन पीढ़ियां. 4G गांधी परिवार की चार पीढ़ियां.
अमित शाह ने स्टालिन पर हमला बोलते हुए कहा कि, आप भ्रष्टाचार की बात करते हैं अरे आप अपने गिरेबान में झांक कर देखो किसने किया था 2G स्कैम? आपके आसपास यह सब चल रहा है और आप भ्रष्टाचार की बात करते हो. आपके परिवारजनों के कितने बड़े-बड़े महल बने हैं?
यहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल बनता है कि क्या परिवार होना और एक के बाद एक पीढ़ियां होना गुनाह है इस देश में? इस देश में हर किसी का परिवार है. तो क्या परिवार अगर राजनीति करता है तो यह भारतीय राजनीति में गुनाह है? एक परिवार वाला ही तो परिवारों की परेशानी समझेगा?
अमित शाह ने 2जी का जिक्र किया. 2जी घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि यह किसने किया था? अब बात यहां पर यह उठती है कि क्या 2जी घोटाले के जो आरोप लगे थे उसमें क्लीनचिट नहीं मिल चुकी है? अगर घोटाले हुए थे तो भाजपा की सरकार 7 साल से कर क्या रही है? कितने घोटाले बाजों को जेल भेजा?
कब तक अफवाहों के सहारे खुद के देश की ही जनता को दूसरों के बारे में भड़का कर वोट की फसल काटते रहेंगे? सच के दम पर राजनीति नहीं हो सकती? अमित शाह विपक्षी नेताओं के घरों की, महलों की बात कर रहे हैं. इससे उनका तात्पर्य है कि वह भ्रष्टाचार करके बनाया गया है. अब यहां पर सवाल यह उठता है कि अगर भ्रष्टाचार करके बनाया गया है तो इन भ्रष्टाचारियों को केंद्र सरकार ने पिछले 7 साल में जेल क्यों नहीं भेजा? क्यों नहीं कोई सजा हुई? इसका जवाब कौन देगा?
अगर घर बनाना या फिर महल बनाना गुनाह है या फिर अगर यह भ्रष्टाचार से बने हैं, तो पूरे देश में सैकड़ों भाजपा के कार्यालय कौन से पैसे से बन रहे हैं? देश के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा के आलीशान कार्यालय जो बने हुए हैं और जिसके उद्घाटन का सिलसिला लगातार जारी है, यह बनाने के लिए पैसा भाजपा के पास कहां से आ रहा है? क्या यह आलीशान कार्यालय भाजपा के फ्री में बन रहे है? इसमें पैसा नहीं लगा है?
अगर लगा है तो यह पैसा कौन दे रहा है? जो पैसा दे रहा है उसके पास इतना पैसा कहां से आ रहा है? कौन देगा इन सवालों के जवाब? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने की चिंता है. अब कांग्रेस (Congress) के अंदर किस को किस बात की चिंता है, इसकी फिक्र केंद्रीय गृह मंत्री को क्यों होनी चाहिए? क्या देश में कोई समस्या नहीं चल रही है?
इस समय देश खुशहाल है? देश के अंदर आंदोलन नहीं चल रहे हैं? देश की कानून व्यवस्था ठीक ठाक चल रही है? देश की आंतरिक सुरक्षा बिल्कुल दुरुस्त है? अगर नहीं तो फिर केंद्रीय गृहमंत्री के पद पर बैठे हुए व्यक्ति को दूसरी पार्टी के नेता किसे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाह रहे हैं, इसकी चिंता क्यों होनी चाहिए? क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह चिंता नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी ही प्रधानमंत्री बने रहें?
क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस बात की चिंता नहीं है कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां उन्हीं की पार्टी का मुख्यमंत्री बने? सभी लोग अपनी अपनी पार्टी और नेताओं के बारे में सोचते हैं और अगर सोनिया गांधी राहुल गांधी के बारे में सोचती हैं कि वह प्रधानमंत्री बने तो इसमें गलत क्या है? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तमिलनाडु में यह बताना चाहिए कि तमिलनाडु की जनता के लिए कितना सरकारी रोजगार पैदा किया?
गृह मंत्री अमित शाह को यह बताना चाहिए कि तमिलनाडु की जनता के लिए रेलवे का किराया कितना कम किया? कोरोनावायरस महामारी के समय तमिलनाडु की जनता को कितनी आर्थिक मदद दी? इस पर जवाब कौन देगा? कब तक इस देश की राजनीति गैर जरूरी मुद्दों को उठाकर जरूरी मुद्दों को दबाती रहेगी?
The post केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कुछ सवाल appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -