- Advertisement -
HomeNewsमोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी से कुछ सवाल

मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी से कुछ सवाल

- Advertisement -

देश की नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) बीजेपी के उन चुनिंदा मंत्रियों और नेताओं में से हैं जो जनता के मुद्दों पर अक्सर सरकार की लाइन से हटकर बयान देते रहे हैं. जो लोग बीजेपी की विचारधारा को, बीजेपी की नीतियों को पसंद नहीं करते हैं, वह लोग भी नितिन गडकरी से सहमति जताते हुए नजर आ जाया करते हैं.
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के कई बयान वायरल हुए थे, जो बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ थे, प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति के खिलाफ थे. लेकिन अपनी बात कहने से नितिन गडकरी चुके नहीं.
मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी को विपक्ष की पार्टियों के लोग भी पसंद करते हैं. क्योंकि नितिन गडकरी कहीं से भी किसी भी मंच से कुछ भी बोल देते हैं. वह यह देखने नहीं जाते कि इस बयान से उनकी पार्टी का नुकसान होगा या फायदा. नितिन गडकरी कई मुद्दों पर अपनी सरकार से असहमति जताते हुए जनता के साथ खड़े हुए भी नजर आते हैं.
लेकिन इन सबके बावजूद नितिन गडकरी का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसको लेकर नितिन गडकरी से कुछ सवाल पूछे जाने चाहिए. सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि, अच्छी सड़कों पर चलना है तो पैसा देना पड़ेगा, किसी भी वर्ग को रियायत नहीं है, सबको टोल देना पड़ेगा.
नितिन गडकरी ने कहा है कि, मैं फोकट क्लास का समर्थक नहीं हूं. अच्छे रोड पर चलना है तो सबको टोल देना पड़ेगा. नितिन गडकरी जी जनता तो सड़कों पर चलने के लिए पैसा दे ही रही है, सरकार जिस तरीके से भी ले रही है जनता को देना ही पड़ रहा है. लेकिन जहां सड़कें खराब हैं, जो सड़कें पैदल चलने लायक भी नहीं बची है, उसका हर्जाना कौन देगा जनता या फिर आप की सरकार?
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि मैं फोकट क्लास का समर्थक नहीं हूं. तो फिर नितिन गडकरी जी को बताना चाहिए कि जो टोल और हाईवे से राजनेताओं की सैकड़ों गाड़ियां निकलती हैं उनसे आपका मंत्रालय कितना वसूल करता है? अगर नितिन गडकरी जी फोकट क्लास के समर्थक नहीं हैं तो फिर राजनेताओं की लंबी लंबी गाड़ियों की कतार को फोकट में क्यों जाने दिया जाता है?
सांसद, मंत्री, विधायक आदि की गाड़ियों को हाईवे और टोल से बिना पैसे लिए कैसे जाने दिया जाता है. कैसे बड़ी बड़ी गाड़ियों का काफिला लिए हुए सांसद, विधायक, मंत्री बिना पैसे दिए सड़कों पर सफर करते हुए दिखाई देते हैं, टोल टैक्स दिए बिना ऐसो आराम से एक जगह से दूसरी जगह निकल जाते हैं? नितिन गडकरी जी को बताना चाहिए कि जो जनता टैक्स नहीं दे रही है वही फोकट क्लास है? विधायक, मंत्री, सांसद अगर टैक्स नहीं देते हैं तो वह फोकट क्लास नहीं है?
The post मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी से कुछ सवाल appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -