- Advertisement -
HomeNewsअक्षय ऊर्जा दिवस पर हुआ कुछ ऐसा की चेहरों पर खिली मुस्कान

अक्षय ऊर्जा दिवस पर हुआ कुछ ऐसा की चेहरों पर खिली मुस्कान

- Advertisement -

जालोर. राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस के उपलक्ष्य में डिस्कॉम व राउमावि के तत्वावधान में मंगलवार को जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सवेरे 7 बजे कलक्ट्रेट से स्टेडियम मैदान तक अक्षय ऊर्जा दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में शामिल विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिकाओं, डिस्कॉम अधिकारियों व कर्मचारियों को एडीएम छगनलाल गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एडीएम गोयल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुये अक्षय ऊर्जा दौड़ के आयोजन पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला। डिस्कॉम एसई एचके संखलेचा व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संतोष दवे ने भी बालक-बालिकाओं को अक्षय ऊर्जा के महत्व व उसके उपयोग की जानकारी दी। सवेरे 9 से 10 बजे तक राउमावि में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के बालिक-बालिकाओं व नर्सिंग स्टूडेंट ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नर्सिंग स्टूडेंट निकिता कंवर, द्वितीय स्थान राउमावि जालोर के विकास माली व तृतीय स्थान हायर सैकेण्डरी स्कूल जालोर की पूजा मेघवाल ने प्राप्त किया। वहीं दिव्या सुथार, आंकाक्षा कंसारा शहरी जालोर, हर्षिता राठौड़ उमावि जालोर, अल्का नर्सिंग स्टूडेन्ट, रिंकू रामावि शांतिनगर जालोर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध में राउमावि जालोर के हड़मताराम ने प्रथम, रामावि राजेन्द्र नगर जालोर के पीयूष ने द्वितीय, राउमावि जालोर के रमेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं गलबाराम, खुशालदास, चिरंजीत शर्मा, दिलीप सिंह व पूजा कुमारी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। समारोह के अंत में संस्था प्रधान संजय ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन शिवदत्त आर्य ने किया। अक्षय ऊर्जा दिवस की विभिन्न गतिविधियों का सफल संचालन समिति प्रभारी विनय जैन सोनी कार्मिक अधिकारी, विनोद आर्य सहायक लेखाधिकारी, शत्रुघ्न शर्मा सहायक अभियंता, गोविन्दराम बोराणा निजी सहायक व जालमसिंह सिंदल कनिष्ठ लिपिक ने किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता प्रभारी सुरेश कुमार रावल, रेखा ओझा, निर्णायक ओमप्रकाश खंडेलवाल, पूरणसिंह, बस्तीलाल, राजेन्द्रसिंह काबावत, डिस्कॉम लेखाधिकारी धीरजकुमार दवे, एईएन अनिलकुमार सैन, सहायक लेखा अधिकारी विनोदकुमार आर्य, निजी सहायक गोविन्दराम बोराणा, एईएन बीआर गर्ग, शभ्ंाूसिंह राव, बिशनसिंह, उगमसिंह, विजयकुमार भंडारी, बसंतकुमार ओझा, सुषमा परवेज, शकुंतला परमार, मानाराम, अमित दवे व भावेश ओझा आदि मौजूद थे।विजेता पुरस्कृतडिस्कॉम जालोर के प्रावैधिक सहायक दिनेश परमार ने बताया कि समापन समारोह में ऊर्जा विभाग की ओर से प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को तीन हजार रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को दो हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को एक हजार रुपए और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पांच-पांच सौ रुपए नकद राशि एवं प्रमाण पत्र एडीएम गोयल व डिस्कॉम एसई संखलेचा ने प्रदान किए।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -