- Advertisement -
HomeNewsसीकर सालासर रोड़ सात मील बालाजी के पास भंयकर सड़क हादसा,लगभग 3...

सीकर सालासर रोड़ सात मील बालाजी के पास भंयकर सड़क हादसा,लगभग 3 यात्री मरे,दर्जनों घायल

- Advertisement -
  • लोकपरिवहन सेवा फिर बनी परलोक गमन सेवा
  • घायलों को सीकर ट्रॉमा हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
  • कई को किया जयपुर रैफर

Aajkal Rajasthan News

सीकर,सीकर सालासर रोड़ पर सात मील बालाजी के पास लोकप रिवहन बस के भयंकर सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में लगभग 3 यात्रियों के मारे जाने व लगभग दो दर्जन यात्रियों केे घायल होने की खबर है । घायलों की स्तिथि को देखते हुए मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।

आजकल संवाददाता जीवण के अनुसार लोकपरिवहन बस सीकर से सालासर की तरफ जा रही थी। सात मील के बालाजी से सालासर की तरफ कुछ मीटर आगे सामने से आ रही कार जयपुर नम्बर की टोयटा किलोस्कर Rj14tb6226 से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके बाद लोकपरिवहन की बस पलट गई। चारों तरफ चीख पुकार का माहौल था। घायलो को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीकर ट्रॉमा में भेजा गया।जहाँ से 2 को गम्भीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया।

लोकपरिवहन बस में लगभग60 यात्री सवार थे। कार में मात्र 5 ही जने बताये जा रहे हैं।यह कार संजीव कृष्णिया के नाम रजिस्टर है। कार में सवार सभी 5 जने सुरक्षित बताए जा रहे हैं।सिर्फ ड्राइवर के चोट आई है।बस में सवार लगभग सभी यात्री घायल हुए हैं।

हादसे की सूचना पर तुरंत नेछवा थाना व सीकर पुलिस मौके पर पहुंची।सीकर जिले आस पास के सभी इलाकों की एम्बुलेंस को मौके पर लगाया गया।स्थानीय लोग व आवागमन से पहुंचे लोगों ने ततपरता दिखाते हुए घायलों को शीशे तोड़ कर बाहर निकाला।एक शव तो इतने क्षत विक्षत थे कि पहचाना भी मुश्किल हो गया।चारो तरफ चीख पुकार मच गई।

बस में गम्भीर रूप से फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन व फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया।क्रेन से उठाकर बस को सीधा किया गया।

सांसद सुमेदानन्द सरस्वती पहुंचे sk हॉस्पिटल

हादसे की सूचना पर सीकर सांसद सुमेदानन्द सरस्वती श्री कल्याण हॉस्पिटल पहुंचे।घायलों की कुशल क्षेम पूछी।व अस्पताल और अस्पताल प्रशासन को बेहतर इलाज के लिए कहा।व हर सम्भ सहायता की पेशकश की।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -