- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसीकर : लगातार भारी बारिश से कई इलाके पानी में डूबे, लोसल...

सीकर : लगातार भारी बारिश से कई इलाके पानी में डूबे, लोसल में हालात खराब, प्रशासन अलर्ट

- Advertisement -

सीकर।Heavy Rain in Sikar : मौसम विभाग ( IMD Alert in Rajasthan ) की चेतावनी के बाद शेखावाटी में देर रात से लगातार तेज बारिश ( heavy Rain in Rajasthan ) का दौर जारी है। सीकर जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। वहीं अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। सीकर, खाटूश्यामजी, लक्ष्मणगढ़, दांतारामगढ़, पलसाना, रानोली, खंडेला सहित कई इलाकों में बारिश के चलते इलाकों में पानी भर गया।सडक़ों दरिया बन गई तो पानी अब लोगों के घरों में घुसने लगा है। बारिश के चलते आमजन जहां अस्त व्यस्त है वहीं शहर पूरा पानी पानी हो गया। लोसल कस्बे में हालात खराब है। यहां लोगों के घरों में 5-5 फीट पानी भर गया है। स्थानीय प्रशासन ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है।लोसल में हालात खराब ( Flood Condition in Losal Sikar )लोसल कस्बे में पिछले 12 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते हालात खराब है। कस्बे के वार्ड 8 में रेगर मोहल्ला व बाल्मीकि बस्ती को खाली करवाया जा रहा है। बाबा परमानंद बगीची से लेकर मुख्य बस स्टैंड तक 1 किमी के दायरे में भयंकर जलभराव होने से पानी घरों और दुकानों के अंदर घुसने लगा है। कुछ देर में उपखंड अधिकारी व तहसीलदार स्थिति का जायजा लेने पहुंचेंगे।
शहर हुआ पानी-पानीलगातार हो रही भारी बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। बारिश नहीं थमने से लोग भी ऑफिस, दफ्तर नहीं जा सकें। बारिश के चलते पूरा शहर पानी-पानी हो गया। शहर के नवलगढ़ रोड, राधाकिशनपुरा, बजाज रोड़, बस डिपो, स्टेशन रोड़, बकरा मंडी, फतेहपुर रोड़ पर 3 से 4 फुट तक पानी भरा हुआ है।पलसाना में फंसी जीप पलसाना में देर रात से हो रही बारिश के चलते सडक़ों पर चारों ओर पानी ही पानी नजर आने लगा है। यहां खंडेला रोड रेलवे अंडरपास में भी 3 फीट पानी भर गया। जिसमें एक जीप फंस गई। जिसे के्रन की सहायता ने निकाला गया। अंडरपास में पानी भर जाने से छोटे वाहनों का आवागमन बंद हो गया है हालांकि पंपसेट से लगाकर पानी निकाला जा रहा है लेकिन लगातार हो रही बारिश से जितना पानी निकाला जा रहा है उतना ही वापस बढ़ते जा रहा है। ऐसे में अंडरपास से आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है। साथी लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में कई घरों में भी पानी भर गया है

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -