सीकर/रींगस. राजस्थान के सीकर जिले में सीकर में एनएच 52 पर शनिवार रात ठिकरिया के पास डिवाइडर से टकराकर पुलिया से नीचे गिरी कार हादसे में हताहत छठे युवक ने भी दम तोड़ दिया। सीकर के शांतिनगर निवासी सुनिल का जयपुर में उपचार चल रहा था। जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। हादसे में लक्ष्मणगढ़ के सिंगोदड़ा निवासी विकास पुत्र सांवरमल जाट (25), मदीना कॉलोनी सीकर निवासी अहसान पुत्र मुस्ताक (25), गोकुलपुरा निवासी पवन पुत्र छिगनलाल (30), ठिकरिया के पास स्थित रूलानियों की ढाणी निवासी प्रभातीलाल पुत्र झाबर सिंह (28), सेवद बड़ी निवासी हरिराम पुत्र गोविन्दराम जाट (30) की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिनका आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। इधर, हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी शोक जताया है। उन्होंने हादसे को दुखद बताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
शिक्षा राज्यमंत्री पहुंचे रींगसइधर, घटना को लेकर शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी रविवार सुबह रींगस सीएचसी पहुंचे। जहां उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने उनसे रींगस में ट्रोमा युनिट शुरू करने की मांग भी की। जिसे उन्होंने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। बतादें कि मृतकों में तीन युवक भी उनके लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के थे।
श्रीमाधोपुर जा रहे थे, 15 फीट पुलिया से गिरी कार एनएच 52 पर ठिकरिया के पास कार डिवाइडर से टकराकर उछलते हुए पुलिया से 15 फीट नीचे गिर गई थी। हादसा रात करीब आठ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार छह युवक शोर मचाते हुए श्रीमाधोपुर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान डिवाइडर से टकराकर कार रोड के नीचे गिर गई। जिसमें पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। सूचना पर रींगस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पांचों हताहतों को एंबुलेंस की मदद से रींगस सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया।
तेज धमाके से दहले लोग, कार में फंस गए शवडिवाइडर से टकराकर कार के नीचे गिरते समय तेज धमाका हुआ। जिसकी आवाज सुन आसपास के लोग दहल गए। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जो कार में फंसे लोगों की मदद में जुट गई। लेकिन, शव कार में पूरी तरह फंस चुके थे। इसी बीच सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस भी पहुंच गई। बड़ी मुश्किल से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
आए दिन होते हैं यहां हादसेजिस पुलिया से कार टकराकर नीचे गिरी है, उसके आस-पास आए दिन सड़क हादसे होते हंै। ग्रामीणों ने बताया कि गलत दिशा से आने वाले वाहनों के कारण यहां हादसे होते रहते है, लेकिन इतना भयानक हादसा पहली बार हुआ है, जिसमें एक साथ पांच लोगों की जान गई हो। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलटते हुए पुलिया से नीचे गिर गई। सूचना पर रींगस थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची सभी लोगों को एनएचआई की एंबूलैंस व हाइवे पैट्रोलिंग की मदद से रींगस सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया।
सीकर कार हादसा: छठे युवक ने भी तोड़ा दम, सीएम गहलोत व पायलट ने जताई संवेदना
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -