- Advertisement -
HomeNewsरुबिका को Shyam Meera Singh का करारा जवाब

रुबिका को Shyam Meera Singh का करारा जवाब

- Advertisement -

रुबिका लियाकत (Rubika Liyaquat) अक्सर अपने कार्यक्रमों के माध्यम से मोदी सरकार का बचाव करते हुए और विपक्षी पार्टियों से सवाल करते हुए टीवी पर नज़र आ जाती है. रुबिका लियाकत मोदी समर्थक पत्रकार है, यह बात किसी से छुपी नहीं है. उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर गोदी पत्रकार भी कहते हैं.
रुबिका लियाकत को कभी भी मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करके प्रधानमंत्री मोदी से या किसी भी बड़े बीजेपी नेता से सवाल करते हुए टीवी कार्यक्रमों में नहीं देखा गया है. देश की गिरती अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए नहीं देखा गया है.
बढ़ती हुई बेरोजगारी और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर रुबिका लियाकत कोई भी कार्यक्रम नहीं करती हैं. रुबिका लियाकत सोशल मीडिया के माध्यम से भी मोदी सरकार का बचाव करते हुए नजर आती है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी रुबिका लियाकत विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए नज़र आती है.
इस बार भी रुबिका लियाकत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन और विपक्षी पार्टियों पर तंज करते हुए नजर आई. उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, आज अलीगढ़ से पीएम के भाषण को बहुत से महानुभाव कान लगा कर सुन रहे थे… उम्मीद कर रहे थे कि आज भी हैशटैग अब्बाजान टाइप कुछ मिल जाएगा… उफ़्फ़ ये क्या मोदी जी तो भाईचारे और भरोसे की कहानी सुना गए #जाओहमनहींखेलेंगे.

रूबिका पर डिजिटल स्ट्राइक करने के बाद मुझे कई बार दुःख होता था, सहानुभूति होती थी, लेकिन इसका ये ट्वीट पढ़कर हंसी आ रही है. ये औरत साम्प्रदायिक हिंसा और नफ़रत वाली सरकार में बराबर की हिस्सेदार है. चाटुकारिता इनकी आर्थिक मजबूरी नहीं बल्कि आर्थिक धंधा है. https://t.co/S9Rcl14mnp
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) September 14, 2021

रुबिका लियाकत के ट्वीट का जवाब देते हुए आज तक से टर्मिनेट हुए और न्यूज़क्लिक के पत्रकार श्याम मीरा सिंह (Shyam Meera Singh) ने लिखा कि, रूबिका पर डिजिटल स्ट्राइक करने के बाद मुझे कई बार दुःख होता था, सहानुभूति होती थी, लेकिन इसका ये ट्वीट पढ़कर हंसी आ रही है. ये औरत साम्प्रदायिक हिंसा और नफ़रत वाली सरकार में बराबर की हिस्सेदार है. चाटुकारिता इनकी आर्थिक मजबूरी नहीं बल्कि आर्थिक धंधा है.
आपको बता दें कि श्याम मीरा सिंह (Shyam Meera Singh) अक्सर जनता के मुद्दों को सोशल मीडिया के माध्यम से उठाते रहते हैं, मोदी सरकार से सवाल करते रहते हैं. जो भी मुद्दा जनता से जुड़ा हुआ है उस पर श्याम मीरा सिंह अपनी राय जरूर रखते हैं. चाहे किसानों का मुद्दा हो, चाहे बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ती हुई महंगाई का मुद्दा हो, श्याम सिंह मीरा जनता के मुद्दों पर हमेशा जनता के साथ खड़े हुए दिखाई देते हैं.
The post रुबिका को Shyam Meera Singh का करारा जवाब appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -