- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsशेखावाटी की बेटी व RPS अधिकारी कमल शेखावत ने देश का बढ़ाया...

शेखावाटी की बेटी व RPS अधिकारी कमल शेखावत ने देश का बढ़ाया मान, UN ने किया सम्मानित

- Advertisement -

सीकर।राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ के गांव बासड़ी खुर्द की बेटी और आरपीएस अधिकारी कमल शेखावत ( RPS Officer Kamal Shekhawat ) ने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। राजस्थान पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी शेखावत को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र ( United Nations ) द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्हें दक्षिणी सूडान ( South Sudan ) में शांति मिशन ( United Nations Peace Mission) के तहत दी जा रही सेवाएं के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने पुरस्कृत किया है।जैसे ही इसकी सूचना गांव पहुंची तो उनके परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर गांव में मंगल गीत गाए और मिठाइयां बांटी गई। बता दें कि दो दिन पहले दक्षिण सूडान के जुबा में पदक परेड में उन्हें सम्मानित किया गया। शेखावत के साथ देश की 4 अन्य महिला अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। ( 5 Indian Women Police Officers honoured by UN ) 
अप्रैल में हुई थी मिशन में शामिलराजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ इलाके के रलावता के नजदीकी गांव बासड़ी खुर्द निवासी कमल शेखावत 1998 बैच की आरपीएस अधिकारी हैं। वे इसी वर्ष अप्रैल माह में इस मिशन में शामिल हुईं थी। जयपुर की महारानी कॉलेज से बीए ऑनर्स (इकोनॉमिक्स) करने के बाद शेखावत ने राजस्थान विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में एमए किया। उसके बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुटीं और पुलिस सेवा के लिए चुनी गईं।पिता बोले- बेटी पर गर्व है
खुशी के इस मौके पर शेखावत के घर बधाइयां देने वालों का तांता लगा है। परिजनों ने बेटी के संघर्ष की कहानी बता कर खुशी का इजहार किया। उनके भाई महेन्द्र का कहना है कि वो हमेशा ऐसे ही देश का नाम रोशन करती रहे। उनके पिता भवानी सिंह को अपनी बेटी पर गर्व है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -