बॉलीवुड के प्रमुख खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आखिर तमाम कोशिशों के बाद रिहाई मिल गई है. 27 दिन मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में रहने के बाद शनिवार को आर्यन खान अपने घर मन्नत पहुंचे. जेल से बाहर आने के बाद ही आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान के साथ कार में सवार होकर घर की तरफ रवाना हुए. आर्यन की जमानत के बाद से खान परिवार में खुशियों का माहौल है तो वही फैंस भी ढोल-धमाके के साथ ‘मन्नत’ के बाहर खड़े हुए थे.
जैसे ही फैंस को आर्यन खान का चेहरा देखने को मिला हर कोई खुशी से झूम उठा. वहीं आर्यन के चेहरे पर भी खुशी दिखाई दे रही थी. इसी बीच खबर आई है कि आर्यन खान पर घर में रहने के दौरान भी सख्ती बरती जाएगी. जी हां.. आर्यन खान के माता-पिता यानी कि शाहरुख खान और गौरी खान ने बेटे आर्यन के लिए तीन सख्त नियम बनाए हैं, ताकि भविष्य में उन्हें दोबारा इस तरह की मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.
आइए जानते हैं क्या है ये तीन नियम?
एक रिपोर्ट की मानें तो गौरी खान (Gauri Khan) और शाहरूख खान ने मिलकर फैसला लिया है कि अब आर्यन खान काफी लंबे समय तक घर में ही रहेंगे. इसके साथ ही उन पर नजर रखी जाएगी कि वह किससे बात कर रहे हो और किससे नहीं? दरअसल, शाहरुख और गौरी नहीं चाहते कि आर्यन खान एक बार फिर मुसीबत के घेरे में आए. यही वजह है कि अब आर्यन खान की कंपनी यानी कि उनके दोस्तों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही आर्यन खान सोशल मीडिया पर किन लोगों से जुड़े हुए हैं और किन लोगों से बात कर रहे हैं? इस तरह की बातों का खास ख्याल रखा जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख और गौरी अब बेटे आर्यन को मीडिया कवरेज से भी बचाने की भरपूर कोशिश करेंगे. दरअसल, जब आर्यन का नाम ड्रग्स केस मामले में आया तो उनके खिलाफ कई सारी बातें लिखी गई. ऐसे में जब आर्यन को यह बातें पढ़ने को मिलेगी तो वह निजी जिंदगी में परेशान हो सकते हैं. इसी को देखते हुए फैसला किया गया है कि आर्यन खान अब पब्लिक अपीरियंस से दूर ही रहेंगे.
गौरतलब है कि, जब से आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस के मामले में आया तभी से उनके माता-पिता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शाहरूख खान के स्टारडम को भी लेकर कई सारी बातें की गई. यही वजह है कि, शाहरुख खान और गौरी खान नहीं चाहते कि आप उनके परिवार के खिलाफ कोई भी बातें हो. बता दें, गौरी खान और शाहरुख खान तीन बच्चों के माता-पिता हैं.
आर्यन खान के अलावा शाहरुख की एक बेटी है जिनका नाम सुहाना खान (Suhana Khan) है. वहीं सबसे छोटे बेटे का नाम अबराम खान है. आर्यन खान ने लंदन के सेवन ऑफ स्कूल से पढ़ाई की है. इसके अलावा साल 2020 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन, स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की.
वहीं बात करें सुहाना खान की तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर कर सुर्खियों में छाई रहती है. सुहाना खान पिता शाहरुख खान की तरह फिल्मों में काम करना चाहती है और इसकी तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दी है. इसके अलावा अबराम खान की आए दिन सोशल मीडिया पर क्यूट सी तस्वीरें वायरल होती रहती है.
भाई आर्यन खान की जमानत मिलने के बाद अबराम की कुछ तस्वीरें भी खूब सुर्खियों में रही थी जहां वह अपने फैंस को हाथ हिलाते हुए नजर आए थे. नन्हे अबराम को फैंस का भी खूब प्यार मिलता है. फिलहाल आर्यन खान के जेल से आने के बाद ‘मन्नत’ में खुशी का माहौल है और शाहरुख़ और गौरी ने भी राहत की सांस ली.
The post घर पहुंचते ही आर्यन खान के लिए शाहरुख़ ने बनाये 3 कड़े नियम appeared first on THOUGHT OF NATION.