- Advertisement -
HomeNewsहनीमून के नाम पर शाहरुख़ ने गौरी को दिया था धोखा

हनीमून के नाम पर शाहरुख़ ने गौरी को दिया था धोखा

- Advertisement -

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की प्रेम कहानी के कई किस्से मशहूर है. गौरी, शाहरुख खान का पहला प्यार है और उन्हें पाने के लिए शाहरूख खान को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी तब कहीं जाकर गौरी का हाथ उनके हाथों में आया था. करोड़ों दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी से बहुत प्यार करते हैं. कहा जाता है कि, महज 18 साल की उम्र में शाहरुख खान गौरी को देखते ही फिदा हो गए थे और उन्होंने पहली नजर में ही तय कर लिया था कि, वह गौरी को अपनी पत्नी बनाएंगे.
आइए जानते हैं गौरी खान और शाहरुख खान की प्रेम कहानी के बारे में
बात उस समय की है जब स्कूल की एक पार्टी में शाहरुख खान की नजर गौरी पर पड़ी. गौरी को देखते ही शाहरुख खान उन्हें प्यार करने लगे थे. इतना ही नहीं बल्कि गौरी की एक झलक देखने के लिए शाहरुख खान उनका पीछा भी किया करते थे. जहां शाहरुख 18 वर्ष के थे तो वही गौरी 14 साल की थी. जब शाहरुख खान ने गौरी से शादी करने का फैसला किया था तब वह एक्टिंग की दुनिया में संघर्ष कर रहे थे और उनके आर्थिक हालात भी अच्छे नहीं थे.
वहीं गौरी का जन्म पंजाबी ब्राह्मण परिवार में दिल्ली के पास होशियारपुर में हुआ था. गौरी का पूरा नाम गौरी छिब्बर (Gauri Chhibber) है. अलग-अलग धर्म के होने की वजह से गौरी और शाहरुख को शादी करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. फिर भी कई मुश्किलों को पार कर इस कपल ने 25 अक्टूबर 1999 को शादी रचाई. कहा जाता है कि, शादी रचाने के दौरान शाहरुख खान पैसों की तंगी से जूझ रहे थे. ऐसे में उन्होंने अपनी शादी में किराए का सूट पहना था.
एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने खुलासा किया था कि, शादी में उन्होंने जो सूट पहना था वह फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ में उनके लिए आया था. प्रोडक्शन टीम से उन्होंने वो सूट किराए पर लिया था. शादी के बाद जब हनीमून की बात आई तो शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी को झूठ बोलकर पेरिस की जगह दार्जिलिंग ले गए थे. दरअसल, शाहरुख़ खान एक फिल्म की शूटिंग के चलते दार्जिलिंग पहुंचे थे, ऐसे में वह हनीमून के लिए गौरी को पेरिस का बोलकर दार्जलिंग ले गए.
हालांकि शादी के बाद शाहरुख खान को बॉलीवुड में बड़ी सफलता हाथ लगी और वह देखते ही देखते बॉलीवुड के बादशाह बन गए. आज किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि, शाहरुख खान किस मुकाम पर जा पहुंचे हैं. शाहरुख और गौरी की तीन बच्चे हैं जिनमें सबसे बड़े बेटे का नाम आर्यन खान फिर बेटी सुहाना खान और सबसे छोटे बेटे का नाम अबराम खान है. शाहरुख और गौरी के तीनों बच्चे मशहूर स्टारकिड्स में से एक है. वे तीनों आए दिन सुर्खियों में रहते हैं.
The post हनीमून के नाम पर शाहरुख़ ने गौरी को दिया था धोखा appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -