- Advertisement -
HomeNewsमोहम्मद शमी के समर्थन में उतरे सहवाग-पठान

मोहम्मद शमी के समर्थन में उतरे सहवाग-पठान

- Advertisement -

रविवार 25 अक्टूबर को दुबई (Dubai) में हो रहे टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) के चौथे मैच में भारत (India) के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की जीत हुई. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में खेल रही भारतीय टीम को 10 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अब सोशल मीडिया पर ब्लेम गेम शुरू हो चुका है. कोई विराट कोहली को ट्रोल कर रहा है तो किसी को रोहित शर्मा पर गुस्सा जाहिर करना है.
लेकिन इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर उनके धर्म को लेकर कई कमेंट किए जा रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा- ये लोग नफरत से भरे हैं
लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा भारत के कई पूर्व खिलाड़ी अब शमी के समर्थन में उतरे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शमी को ट्रोल करने वालों पर ट्वीट कर कहा, ये लोग नफरत से भरे हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं करता. इन्हें मांफ कर दो.

Mohammad #Shami we are all with you.
These people are filled with hate because nobody gives them any love. Forgive them.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2021

इन शर्मनाक कमेंट्स को लेकर शमी को अपने साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ अपने फैंस का भी खूब समर्थन मिल रहा है. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं भी भारत-पाकिस्तान के मैच का हिस्सा रहा हूं, जिसमें हमारी हार हुई है लेकिन कभी पाकिस्तान जाने को नहीं कहा गया. इस बकवास को रोकने की जरूरत है.

Even I was part of #IndvsPak battles on the field where we have lost but never been told to go to Pakistan! I’m talking about of few years back. THIS CRAP NEEDS TO STOP. #Shami
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 25, 2021

मैच शमी के डाले गए 18वें ओवर के साथ खत्म हुआ, क्योंकि पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आसानी से 152 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. खेल खत्म होने के बाद, नाराज और भड़के ट्रोल्स ने शमी के सोशल मीडिया हैंडल पर भद्दे कमेंट्स किए. पूर्व क्रिकेटर और इरफान पठान के भाई, युसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने नाराजगी जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि आलोचना करना ठीक है लेकिन खिलाड़ियों को गाली नहीं देनी चाहिए. ये एक खेल है और उस दिन जिस टीम ने अच्छा खेला वो जीती. इन्हीं खिलाड़ियों ने पिछले कुछ वर्षों में भारत को कई मैच जिताए हैं, और हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं ना!

Criticising is fine but khiladiyon ko abuse nahi karna chahiye. Ye game hai, better team on that day won. Inhi cricketers ne India ko bohot matches jitaye hain pichle kuch saalon mein. Aur haar kar jeetne wale ko hi baazigar kehte hai na! #indiaVsPakistan #INDvPAK #T20WorldCup21 pic.twitter.com/cLqNmbRQ9T
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) October 25, 2021

वीरू बोले- हम आपके साथ
सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को निशाना बनाए जाने के बाद, पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि शमी पर ऑनलाइन अटैक होना आश्चर्यजनक है और इस दौरान हम उनके साथ खड़े है. वो एक चैंपियन हैं और कोई भी जो भारतीय कैप पहनता है, वो किसी ऑनलाइन मॉब की तुलना में कहीं ज्यादा भारत से प्यार करता है. हम तुम्हारे साथ हैं शमी, अगले मैच में जलवा दिखाओ.

The online attack on Mohammad Shami is shocking and we stand by him. He is a champion and Anyone who wears the India cap has India in their hearts far more than any online mob. With you Shami. Agle match mein dikado jalwa.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2021

टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने भी मोहम्मद शमी के समर्थन में ट्वीट किया है. चहल ने लिखा है कि हमें आप पर बहुत गर्व है मोहम्मद शमी भैया..

We are so proud of you @MdShami11 bhaiya
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) October 25, 2021

The post मोहम्मद शमी के समर्थन में उतरे सहवाग-पठान appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -