सीकर/रामगढ़ शेखावाटी. कस्बा में सरकार की ओर से संचालित इंद्रा रसोई का शनिवार को कलक्टर अविचल चतुवेर्दी ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इन्द्रा रसोई में व्यवस्था का जायजा लेते हुए सफाई की माकूल व्यवस्था नहीं होने पर आक्रोश जताया। उन्होंने इन्द्रा रसाई व्यवस्थापक को स्वच्छता के विशेष प्रबंध करने के निर्देश और एसडीएम सुप्रिया को भी इस तरफ ध्यान रखने की बात कही। कलक्टर ने रसाई में लाभान्वित लोगों का कम्प्यूटर व रजिस्ट्रर में रिकॉर्ड देखकर भोजन की गुणवत्ता पर संतोष प्रकट करते हुए दाल में पानी की मात्रा कम करने की बात भी कही । चतुर्वेदी ने रसोई में बन रहे भोजन का स्वाद चखा। वहीं कलक्टर ने रसाई में भोजन लेने आने वाले नागरिकों से भी रसोई की व्यवस्था की जानकारी ली और सुझाव भी लिए। रसोई में भोजन करने आए विकास कुमार ने कलक्टर को कई सुझाव दिए। वहीं नागरिकों ने कलक्टर का मुख्य बाजार में यातायात की अव्यवस्था से लगने वाले जाम से हो रही परेशानी की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिस पर चतुवेर्दी ने पुलिस, प्रशासन से वार्ता कर समाधान के लिए उचित कदम उठाकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। कलक्टर के साथ उपखण्ड अधिकारी सुप्रिया, तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नूर मोहम्मद खान, फूलसिंह सिहाग पटवारी, योगेश शर्मा, संदीप दाधीच आदि मौजूद थे।
यहां इंद्रा रसोई में गंदगी देख बिफरे कलक्टर, व्यवस्थापक को स्वच्छता के विशेष प्रबंध करने के दिए निर्देश
- Advertisement -