नीमकाथाना. सर्दी का सितम शुरू होते ही सरकारी विभागोंं का ढर्रा बिगड़ जाता है। अधिकारी-कर्मचारी सुबह निर्धारित समय पर दफ्तरों में नहीं पहुंचते हैं। इससे आम जनता परेशान होती है। ब्लॉक स्तरीय राजकीय कार्यालयों की लगातार आ रही शिकायतों पर बुधवार को कलक्टर द्वारा गठित दल से सुबह 9.50 से 11 बजे औचक निरीक्षण करवाया तो सरकारी विभागों की पोल खुली। निरीक्षण टीम में सहायक निदेशक लोक सेवाएं राकेश कुमार लाटा, उपखड अधिकारी साधूराम जाट ,तहसीलदार बृजेश गुप्ता व सूचना सहायक राजेश कुमार शर्मा शामिल थे। औचक निरीक्षण में कुल 315 कार्मिकों में से 55 कार्मिक अनुपस्थित मिले। सबसे अधिक पचंायत समिति में मनरेगा में 15 में से 10 कार्मिक अनुपस्थित मिले। खनिज अभियंता कार्यालय में 14 में से 7, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग में 7 में से 5 कार्मिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 82 में से 8 कार्मिक अनुपस्थित मिले। इसके अलावा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 17 में से 7 कार्मिक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए संबधित कार्यालयध्यक्ष एवं उनके विभागाध्यक्षों को लिख कर कार्मिकों को कारण बतो नोटिस दिया गया है। औचक निरीक्षण के लिए जैसे ही अधिकारी विभागों में पहुंचे तो कर्मचारी एक दूसरे विभाग के कर्मचारियों को सूचना देने में लग गए, लेकिन अधिकारियों ने विभागों में रखे उपस्थिति पंजिका को ही अपने कब्जे में लेकर एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। वहां पर रजिस्टर लेने के लिए विभागों के कार्मिकों की भीड़ जमा हो गई। फिर भी भर दी वीसीआरशिश्यूं. क्षेत्र के सवाईपुरा निवासी विकास ओला ने घरेलू कनेक्शन का मीटर जलने पर पलसाना सहायक अभियंता को मीटर बदलने करने का आवेदन किया तो विभाग ने मीटर बदलने के साथ ही वीसीआर भर दी। विकास ने बताया कि उसके घर पर पिता प्रभाती के नाम से बिजली कनेक्शन है। अक्टूबर माह में जब मीटर जल गया तो उसने फ ीडर इंचार्ज व कनिष्ट अभियंता के पास आवेदन किया था। इसके बाद उपभोक्ता की वीसीआर भर दी गई। इस मामले में निगम अभियंताओं ने लैब में मीटर जांच की बात कही है।इनका कहना है…जिला कलक्टर के निर्देश पर नीमकाथाना में सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे 19 कार्यालयों में 315 कार्मिकों में 55 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। सभी को कारण बताओं नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।राकेश कुमार लाटा,सहायक निदेशक , लोक सेवाएं, सीकर ़