- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO में देखें, कैसे धमाकों से दहल रहा राजस्थान का ये गांव

VIDEO में देखें, कैसे धमाकों से दहल रहा राजस्थान का ये गांव

- Advertisement -

सीकर/पाटन. यह वीडियो किसी युद्धाभ्यास का नहीं हैं और ना ही किसी फिल्म की शूटिंग का नजारा। यह दृश्य है रायपुर मोड़ के पास स्थित कुण्डला की ढाणी में आबादी के पास चल रही खान का। जहां आए दिन इस तरह हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। यहां चेजा पत्थर की 4 खान स्वीकृत हैं। ब्लास्टिंग से लोगों के मकानों में दरारें आ गई है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन को अनेक बार शिकायत करने के बावजूद इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। ग्रामीणों का आरोप है कि खान संचालक नियमों को ताक पर रख 25 मीटर गहरा गड्ढा खोदते हैं। जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री डाल कर ब्लास्टिंग की जाती है। यह धमाका इतना तेज होता है कि 500 मीटर दूर तक धरती में कम्पन होता है। धमाके के साथ ही भारी संख्या में पत्थर उछलते हैं। ये पत्थर 100 ग्राम से लेकर 10 किलो तक के होते हैं जो गोली की रफ्तार से काफी दूर तक जाते हैं। ब्लास्टिंग के बाद उठने वाली धूल व धुए का गुबार वातावरण को इतना प्रदूषित कर देता है कि बारूद की गंध से कई देर तक सांस लेने में भी तकलीफ होती है। खान के पास स्थित खेतों में पत्थर आने से किसान भी काफी परेशान हैं।
पहले लग चुका है जुर्माना
कुण्डला की ढाणी में स्थित चेजा पत्थर की खदानों पर पूर्व में खनिज विभाग ने नियम विरुद्ध खनन के कारण करोड़ों रुपए का जुर्माना भी लगाया था। काफी दिनों तक ये खदानें बन्द भी रही लेकिन अब वापस इन खानों को शुरू किया गया है।
ग्रामीणों को धमकाने का आरोपग्रामीणों का कहना है कि जब भी वे खान मालिकों से ब्लास्टिंग की शिकायत करते हैं तो उन्हें धमकी दी जाती है। बाहर के लोगों को बुलाकर डराया जाता है। ग्रामीणों ने अवैध खनन व ब्लास्टिंग पर रोक लगाने के लिए अब मुख्यमंत्री समेत खान विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भेज गुहार लगाई है।
इनका कहना है…एमएल नंबर के आधार पर कल टीम को मौके पर भेज कर जांच करवाता हूं।डीएस मीणा, सहायक अभियंता, खनिज विभाग, नीमकाथाना, सीकर

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -