- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO में देखें कैसे रास्ते में बुजुर्ग के 30 हजार रुपए हुए...

VIDEO में देखें कैसे रास्ते में बुजुर्ग के 30 हजार रुपए हुए पार

- Advertisement -

सीकर/श्रीमाधोपुर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के वार्ड 3 के महर्षि मौहल्ला निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग के दिन दहाड़े 30 हजार रुपए पार कर लिए गए। पीडि़त मोती लाल महर्षि ने रिर्पोट दी है कि वह शनिवार दोपह पौने एक बजे करीब चौपड़ा बाजार स्थित एसबीआई बैंक से 30 हजार रूपये निकाले थे। पैसे लेकर वह एक फल वाले से सामान खरीद रहा था तभी उसी ठेले पर 3-4 लोग आये व फल विक्रेता से भाव पूछने लगे। इसके बाद वे बिना फल लिये ही वहां से चले गये। उसी समय जब उसने जेब संभाली तो जेब से रुपये गायब मिले। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। नजदीकी सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें संदिग्ध कैद पाए गए हैं। थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें संदिग्ध नजर आ रहे हैं। जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
विद्युत पोल के वायर में करंट दौडऩे से भेड़ की मौतलोसल. कस्बे के लोसल छोटी जाने वाले रास्ते पर शनिवार को विद्युत पोल के वायर में करंट दौडऩे से एक भेड़ की मौत हो गई। राजेश सैनी ने बताया कि पांचूलाल गुर्जर भेड़ बकरियां को चराने का काम करता है। इसी कार्य से वह अपने परिवार को पेट पालता है। शनिवार को वह लोसल छोटी जाने वाले रास्ते पर भेड़ बकरियां चरा रहा था। इस दौरान सड़क किनारे लगे विद्युत पोल के अर्थिंग वाले वायर में करंट दौड़ गया। भेड़ घास चरते हुए पोल के पास चली गई। जिससे करंट की चपेट में आने से भेड़ की मौत हो गई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -