- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news9 दिन बाद खुल जाएंगे स्कूल, नौनिहालों की डे्रस तय नहीं

9 दिन बाद खुल जाएंगे स्कूल, नौनिहालों की डे्रस तय नहीं

- Advertisement -

फतेहपुर. राज्य सरकार ने दो अगस्त से स्कूल खोलने की इजाजत दे दी। सरकार ने सरकारी स्कूलों की ड्रेस बदलने की घोषणा कर 8वीं तक के बच्चों को निशुल्क ड्रेस व जूते देने की घोषणा कर दी लेकिन इसका खाका अभी तक तैयार नहीं किया गया। मार्च 2020 से छोटे बच्चों की स्कूलें बंद है ऐसे में पुरानी ड्रेस भी अब बच्चों के पास नहीं रही। इसलिए सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले नौनिहाल एक बार रंग बिरंगी पोशाक में नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को दो अगस्त से खोलने की की अनुमति दी। इस बार पहली कक्षा से 12 वीं कक्षा तक स्कूल एक साथ खुलेगी। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने सरकारी स्कूलों की ड्रेस नये रूप में करने की बात कह कर ड्रेस बदलने की घोषणा की।
इसके लिए कमेटी का गठन भी किया गया। इसके बाद सरकार ने आठवीं तक के बच्चों को फ्री ड्रेस देने की घोषणा की। लेकिन सरकार ने अभी तक ना ही तो कलर बताया है व ना ही किस तरह से बच्चों को ड्रेस उपलब्ध करवाई जायेगी यह बताया है। ऐसे में नौनिहालों को कब ड्रेस मिलेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। नौनिहाल रंग बिरंगी ड्रेस में स्कूल आएंगे। सरकारी स्कूलों की ड्रेस बदलने की घोषणा करने में तो सरकार आगे रही। लेकिन कौनसी ड्रेस तय की है व क्या कलर होगा इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की। ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर बच्चों को कब ड्रेस मिल पायेगी। प्रदेश की सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों की संख्या देखे तो 50 लाख बच्चें तो आठवीं कक्षा तक है। ऐसे में इन बच्चों को फ्री ड्रेस कैसे मिलेगी। नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को ड्रेस अपने स्तर पर बनवानी पड़ेगी। शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद बड़े बच्चे असमंसय में है। सरकार ने कलर तय नहीं किया व यह भी नहीं बताया कि बड़े बच्चों को ड्रेस नई मिलेगी या फिर पुराना ही कलर रहेगा।कब बनेगा कपड़ा, कैसे तैयार होगी ड्रेस!सरकार ने ड्रेस बदलने की घोषणा तो कर दी लेकिन ना ही तो कलर बताया कि ना ही समय सीमा निर्धारित की। अगर सरकार अब कलर बताये तो भी कपड़ा बनने में 30 से 45 दिन का समय लगेगा। इसके बाद फिर ड्रेस बनाने में भी टाइम लगेगा। जब सरकार को स्कूल खोलनी थी तो फिर कलर फाइनल करने में देरी क्यों की गई यह समझ से परे है। अब भी कलर बाजार में आये तो कपड़ा जल्दी बन सके।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -