- Advertisement -
HomeNewsघाटी में टारगेट किलिंग पर सत्यपाल मलिक का बयान

घाटी में टारगेट किलिंग पर सत्यपाल मलिक का बयान

- Advertisement -

घाटी में गैर-कश्मीरियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. इन हमलों की वजह से लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इधर, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने घाटी में गैर कश्मीरियों की हो रही हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. मलिक ने कहा है कि जब वो जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तो आतंकी घटनाएं नहीं होती थीं. श्रीनगर के 50 किलोमीटर के दायरे में आतंकवादी घुसने की हिम्मत नहीं होती थी. अब वे खुलेआम लोगों को मार रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि, मेरे रहते हुए कोई आतंकवादी श्रीनगर के 50-100 किलोमीटर के दायरे में घुस नहीं सकता था. अब श्रीनगर शहर में घुसकर मार रहे हैं. मलिक ने कहा कि, आतंकी गरीब लोगों को मार रहे हैं, इन घटनाओं का मैं विश्लेषण नहीं कर सकता, यह दर्दनाक है.
वहीं मलिक ने कश्मीर के अलावा किसानों को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, इस समय किसानों के साथ गलत हो रहा है. पिछले 10 महीने से घर छोड़कर किसान दिल्ली में पड़े हुए हैं. मैं उनके साथ हूं, किसानों के लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री के साथ झगड़ा कर चुका हूं. सबको कह चुका हूं कि किसानों के साथ गलत हो रहा है.

#BJP नेता रहे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक कहते हैं किसानों की नाराज़गी के कारण मेरठ, बागपत जैसे इलाक़ों में में बीजेपी का कोई नेता गाँव में घुस नहीं सकता है https://t.co/XP8PrOfcpE
— पंकज झा (@pankajjha_) October 18, 2021

गौरतलब है कि घाटी में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से आतंकी अब इस कदर बौखला गए हैं कि वो निहत्थे मजदूरों को निशाना बना रहे हैं. सेना का सामना करने में नाकाम आतंकियों ने फिर से टारगेट किलिंग शुरू कर दी है. रविवार शाम को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में तीन मजदूरों को गोली मार दी.
इनमें से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मजदूर बुरी तरह घायल है. तीनों मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. घायल की पहचान चुनचुन ऋषि देव के तौर पर हुई है. मारे गए 2 मजदूरों का नाम राजा ऋषि देव और जोगिंदर ऋषि देव है. मृतकों में से एक शख्स बिहार के अररिया का रहने वाला था. अपने लाडले की मौत की खबर मिलने के बाद से ही पूरा परिवार गमजदा है, दुख में डूबा है.
आतंकी पहले सेना या पुलिस पार्टी पर छिप कर हमला करते थे. लेकिन उन्हें ये बात अच्छी तरह मालूम है कि सुरक्षाबलों से सामना करने का मतलब मौत है इसीलिए अब वो आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. चार मौत बीते दो दिनों में हुई है.
कुलगाम में दो मजूदरों की हत्या से एक दिन पहले यानि शनिवार को ही आतंकियों ने पुलवामा और श्रीनगर में हमलों को अंजाम दिया था. इन हमलों में भी दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और बिहार के मजदूरों की सुरक्षा पुख्ता करने की अपील की. बिहार सरकार ने मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.
सत्यपाल मलिक ने बताया किसान आंदोलन खत्म होने का रास्ता
सत्यपाल मलिक ने कहा कि, सरकारों का मिजाज आसमान पर पहुंच जाता है. लोगों की तकलीफ नहीं दिखती. अगर किसानों की मांगे नहीं मानी गईं तो यह सरकार दोबारा नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि, अगर सरकार MSP पर गारंटी दे तो तीनों कानूनों के मामले पर मैं किसानों को मना लूंगा. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी किसान MSP गारंटी कानून से कम पर समझौता नहीं करेगा. किसानों को केवल यही चाहिए.
मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार को समझना चाहिए कि किसान 10 महीने से अपना घर, परिवार छोड़कर सड़कों पर बैठे हैं. फसल बुवाई का समय है. इतना लंबा समय हो जाने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं होने से उनमें गुस्सा है. यही हालात रहे तो केंद्र सरकार वापसी नहीं करेगी. जब उनसे पूछा गया कि इतने बड़े आंदोलन के बावजूद सरकार कोई कदम क्यों नहीं उठा रही तो उनका कहना था कि केंद्र सरकार के इर्द-गिर्द गलत सलाह देने वाले लोग हैं. उनके कारण ही सत्यानाश हो रहा है.
लखीमपुर मामले में मलिक ने कहा कि यह घटना होते ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को इस्तीफा दे देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अजय मिश्र केंद्रीय गृह राज्यमंत्री तो मंत्री बनने लायक नहीं है. मलिक ने कहा कि मैं शुरू से किसानों के साथ खड़ा हूं और जरूरत पड़ने पर पद भी छोड़ सकता हूं. किसानों के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से झगड़ा कर चुका हूं. मैंने उनसे कहा कि यह सब मत करो.
The post घाटी में टारगेट किलिंग पर सत्यपाल मलिक का बयान appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -