- Advertisement -
HomeNewsसत्यपाल मलिक ने अंबानी का किया जिक्र, PM मोदी को दी चुनौती

सत्यपाल मलिक ने अंबानी का किया जिक्र, PM मोदी को दी चुनौती

- Advertisement -

मेघालय के राज्यपाल और भाजपा नेता सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को चुनौती देते हुए कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया इसलिए बेधड़क बोलता हूं, वरना अबतक छापे पड़ चुके होते.
प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेने के साथ ही उन्होंने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के ऊपर भी कथित तौर में एक घपले में शामिल होने का आरोप लगाया. किसानों के मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं तो वीपी सिंह मुझे एक तरफ ले गए और उन्होंने कहा कि सत्यपाल संभलकर काम करना.
मलिक ने कहा, जब मैंने कहा क्यों तो उन्होंने कहा कि बेईमानी करने के बाद प्रधानमंत्रियों से नहीं लड़ा जा सकता. हमें और तुम्हें दोनों को प्रधानमंत्रियों से लड़ना है इसलिए पाक साफ रहना है. आगे सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं जो कश्मीर से लौटने के बाद किसानों के लिए बेधड़क बोल दिया. अगर मैं कश्मीर में कुछ कर लेता तो मेरे घर आज से पहले ही ईडी पहुंच जाती. इनकम टैक्स वाले पहुंच जाते. आज मैं सीना ठोक कर कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री के पास सारी संस्थाएं हैं, सब कुछ है. मेरी सारी जांचें करा लें. मैं इसी तरह बेधड़क रहूंगा. चूंकि मेरे पास कुछ नहीं है.
इस दौरान गवर्नर सत्यपाल मलिक ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और पीडीपी के एक बड़े नेता पर एक घपले में शामिल होने का आरोप लगाया. सत्यपाल मलिक ने कहा कि मेरे कश्मीर में जाने के फौरन बाद दो फाइलें मेरे सामने आईं. एक में अंबानी और दूसरे में संघ के बड़े अफसर शामिल थे. एक महबूबा के मंत्रालय के करीबी मंत्री थे जो अपने को पीएम के बहुत नजदीकी बताते थे. बाद में सेक्रेटरी ने बताया कि दोनों में बड़ा घपला है तो मैंने दोनों डील कैंसिल कर दीं. मुझे यह भी बताया गया कि हर एक फाइल करने के बदले मुझे डेढ़ सौ करोड़ रुपये मिल सकता है लेकिन मैंने डील कैंसिल कर दी.

मेघालय के राज्यपाल प्रधानमंत्री की पोल खोल रहे हैं. जरूर देखा जाए pic.twitter.com/QnwQUiU8VK
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) October 21, 2021

गौरतलब है कि मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक पिछले काफी समय से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पहले भी अपनी राय जाहिर कर चुके हैं और केंद्र सरकार को किसानों की मांग मानने की नसीहत दे चुके हैं. पिछले दिनों भी उन्होंने कहा था कि अगर सरकार एमएसपी पर गारंटी का कानून लेकर आए तो यह मुद्दा हल हो सकता है. सत्यपाल मलिक ने कहा था कि अगर किसान सिर्फ एक चीज मांग रहे हैं तो केंद्र उसे क्यों पूरा नहीं कर रहा है. किसान एमएसपी से कम पर समझौता नहीं करेंगे.
The post सत्यपाल मलिक ने अंबानी का किया जिक्र, PM मोदी को दी चुनौती appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -