- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपिपराली की 26 पंचायतों में मतदान आज, शाम तक तय होगा सरताज

पिपराली की 26 पंचायतों में मतदान आज, शाम तक तय होगा सरताज

- Advertisement -

सीकर. आखिर मतदान की घड़ी आ ही गई है। पिपराली पंचायत समिति क्षेत्र की 26 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच के लिए मतदान सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा। 26 ग्राम पंचायतों में एक लाख 13 हजार 740 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें पुरूष 59 हजार 200 तथा महिला मतदाता 54 हजार 540 है। प्रशासन ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इधर, धोद क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में रविवार को नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ हो गई है।
 
मोबाइल टीम करेगी गश्तप्रत्येक बूथ पर पुलिस के दो जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस की मोबाइल टीम लगातार गश्त करती रहेगी। पंचायत मुख्यालय पर पांच जवानों का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा। इसके साथ ही संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है।
अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवानगी
मतदान के लिए रविवार को श्री कल्याण विद्यालय के खेल मैदान में मतदान दलों के कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण व मतदान सामग्री देकर संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने मतदान से जुड़े अधिकारियों व कार्मिकों को कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वतंत्रा एवं निष्पक्ष रूप से कराएं। चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना की जाए। कोविड महामारी को देखते हुए सभी मतदान दलों को कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करने के साथ ही सभी को मास्क पहनने, सोशल डिस्टिऌसिंग रखने एवं बार-बार हेन्ड सेनेटाइजर का उपयोग किया जाए। मतदाता भी मास्क पहनकर ही मत डाले। मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंऌसिग की पूरी पालना की जाए।
मतदान के बाद होगी मतगणना
पिपराली पंचायत समिति क्षेत्र की पंचायतों में मतदान के बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंचों की मतों की गणना की जाएगी। इसके बाद 29 सितम्बर को उप सरपंच का चुनाव करवाकर वापिस सामग्री जमा करवानी होगी। प्रशिक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक प्रकाश चंद शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी बुनकर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा, प्रशिक्षण प्रभारी एसीएम सरिता, सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग अधिकारी एवं मतदान अधिकारी उपस्थित थे।
मतदाता को लाना होगा फोटो पहचान-पत्रपंचायत चुनाव में मतदान के लिए मतदाता को फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा। फोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में 12 अन्य वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेजों को भी प्रस्तुत किया जा सकेगा।
मतदाता आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा, परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्रा को दस्तावेज के रूप में मतदान के लिए उपयोग कर सकेंगे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -