- Advertisement -
HomeNewsराजस्थान की घटना पर ट्वीट करने पर Sambit Patra हुए ट्रोल

राजस्थान की घटना पर ट्वीट करने पर Sambit Patra हुए ट्रोल

- Advertisement -

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) अक्सर अपने ट्वीट के कारण सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ जाते हैं. संबित पात्रा अक्सर कुछ ऐसा ट्वीट कर देते हैं जिसके कारण उन पर सवालों की बौछार हो जाती है.
दैनिक भास्कर की खबर अटैच करके संबित पात्रा ने ट्विटर के माध्यम से राहुल गांधी पर निशाना साधने की कोशिश की. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, राजस्थान में नाबालिग की साथ दुष्कर्म… क्या राहुल गांधी आज “न्याय की माँग” करने राजस्थान जाएँगे?
संबित पात्रा के ट्वीट के जवाब में भीलवाड़ा पुलिस ने रिप्लाई दिया कि, पीड़िता के मेडिकल में बलात्कार की घटना की पुष्टि नहीं हुई है. पीड़िता द्वारा 164 सीआरपीसी के बयानों में भी बलात्कार की घटना से मना किया है. पीड़िता द्वारा बताए गए आरोपियों की मौजूदगी तकनीकी रूप से घटनास्थल पर नहीं पाई गई है.

पीड़िता के मेडिकल में बलात्कार की घटना की पुष्टि नहीं हुई है। पीड़िता द्वारा 164 सीआरपीसी के बयानों में भी बलात्कार की घटना से मना किया है।पीड़िता द्वारा बताए गए आरोपियों की मौजूदगी तकनीकी रूप से घटनास्थल पर नहीं पाई गई है।
— Bhilwara Police (@Bhilwara_Police) August 12, 2021

इसके अलावा कई यूजर्स ने संबित पात्रा को निशाने पर लिया. @raajthaakur ने लिखा कि आदरणीय संबित जी, कृपया ऐसे कृत्यों पर राजनीति की रोटी सेंकना बंद कीजिए, किसी राजनीतिक पार्टी के अध्य्क्ष वहां जाएं या नहीं मगर उस नाबालिग व परिवार को जल्द इंसाफ मिले बस आपको इसके लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए. धर्म व सत्य किसी को नीचा दिखाने में नही अपितु उनको ढाढस बंधा कर होगा.
इसके अलावा @VijayPr65540426 नामक यूजर ने लिखा कि, बड़े बेशर्म आदमी हो… रेप जैसी घटनाओं का भी राजनीतिकरण करने लगते हो?? राजस्थान में घटना हुई है इसलिए मुंह खुल गया बाकी यूपी-एमपी गुजरात की बात होती तो दही जम जाती है.
The post राजस्थान की घटना पर ट्वीट करने पर Sambit Patra हुए ट्रोल appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -