मीडिया चैनलों पर होने वाली डिबेट का स्तर तेजी से नीचे गिरा है, डिबेट अपने उद्देश्य से पूरी तरह भटक चुकी है और अब जंग के एक मैदान में तब्दील हो गई है. मीडिया चैनलों पर लाइव डिबेट के दौरान हमें अक्सर ही बेतुकी बहस और झगड़ते हुए लोग ही दिखाई देते है.
ऐसी ही एक तीखी बहस हिंदी न्यूज़ चैनल आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) के बीच देखने को मिली. बुधवार को लाइव डिबेट शो के दौरान संबित पात्रा और एंकर अंजना कश्यप के बीच तगड़ी नोक-झोंक हुई. दरअसल बप प्रवक्ता अंजना ओम कश्यप से कहते है कि वो कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सापरा को चुप करवाए.
‘गटर पात्रा’ बोलेंगी तो क्या सुनूंगा
लेकिन इससे पहले की एंकर कुछ करती, संबित पात्रा नाराज हो गए और बोलने लगे कि ये लाइव डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता कुछ भी बोल रहे हैं. क्या एंकर हैं आप? आप मुझे अपने लाइव डिबेट शो में ‘गटर पात्रा’ बोलेंगी तो क्या सुनूंगा? बताइए हम लोग आजतक का बहिष्कार क्यों न करें.
बीजेपी नेता संबित पात्रा की इस टिप्पणी पर अंजना ओम कश्यप नाराज़ हो गई और कहने लगे कि आप दोनों प्रवक्ता एक साथ बोल रहे है. मुझे दोनों में से किसी एक की भी आवाज़ साफ सुनाई नहीं दे रही है. मैं क्या हूं ये सवाल मुझ से पूछने वाले आप कोई नहीं है. गुस्साई अंजना ने आगे कहा कि आपको मुझे सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है. आपको जो भी बोलना है बोलिए, आप क्या कह रहे हैं कि मैं कैसी एंकर हूँ और पता नहीं हैं क्या आपको?
अंजना इतने पर भी नहीं रूकती है और वो अपनी भड़ास निकालते हुए कहती है कि बेवजह बहस क्यों कर रहे हैं आप? मुझे बताइए कि ये बात करने का कौन-सा तरीका है. अब आप मुझे बतओगें कि मुझे किस तरह बात करना है. संबित पात्रा जी आप को अपना व्यवहार ठीक करना चाहिए.
इस पर जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ये लोग मुझे गटर पात्रा बोल रहे है और मैं यहां पर बैठ कर सुनता रहूंगा. हम आपको बिल्कुल बताएंगे की आपको किस तरह और कैसे बात करना चाहिए. आप अगर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने की अनुमति अपने शो में देती हैं.
पात्रा ने कहा कि, तो हम लोग आपको बिल्कुल आईना दिखाएंगे, यह हमारा फर्ज है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो सकता कि हम जिस शो में बैठे हो वहां पर हमारे सामने इस तरह की भाषा का प्रयोग होता रहे. बता दें कि दोनों के बीच हुई इस तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.
घर का झगड़ा शुरू हो गया गटर पात्रा पर।
मैम आज ग़ुस्से में थी। pic.twitter.com/xUZTIQOexV
— Jatinder Kumar ( Tony ) (@tonyJatinder9) October 20, 2021
The post अंजना ओम कश्यप पर बुरी तरह भड़के संबित पात्रा appeared first on THOUGHT OF NATION.