भारी उठापटक के बाद पंजाब के अंदर कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के रूप में पहला दलित मुख्यमंत्री बनाया. कॉन्ग्रेस के इस मास्टर स्टॉक के द्वारा दलितों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकने वाली तमाम पार्टियों का सियासी गणित बिगड़ चुका है.
कांग्रेस द्वारा चले गए इस राजनीतिक दांव का असर पंजाब के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) पर भी पड़ने वाला है. इसलिए पंजाब की राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों की भी हवा गुम है. मायावती जहां इसको कांग्रेस का राजनीतिक दांव करार दे रही हैं और दलितों को गुमराह करने की साजिश बता रही हैं, तो वही बीजेपी को अब दलित और पिछड़ा वर्ग है याद आने लगा है.
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जो अक्सर धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम करते हैं, वह एकजुटता की बात कर रहे हैं. इसी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार साक्षी जोशी (Sakshi Joshi) ने एक ट्वीट किया है उन्होंने लिखा है कि, यूपी में ठाकुर सीएम बनाएँ तो चलेगा लेकिन पंजाब में दलित सीएम कैसे बना दिया. फ़ोटो के लिए दलित के पैर धोएंगे लेकिन सीएम बनाने में इतनी तकलीफ़ है कि इससे पहले देश में कोई और दलित सीएम ही नहीं है. दलित सिर्फ फ़ोटो और वोट के लिए हैं क्या?
यूपी में ठाकुर सीएम बनाएँ तो चलेगा लेकिन पंजाब में दलित सीएम कैसे बना दिया!
फ़ोटो के लिए दलित के पैर धोएंगे लेकिन सीएम बनाने में इतनी तकलीफ़ है कि इससे पहले देश में कोई और दलित सीएम ही नहीं है
दलित सिर्फ फ़ोटो और वोट के लिए हैं क्या?
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) September 20, 2021
जहां तक पंजाब का सवाल है तो कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) द्वारा इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने दलित समाज से आने वाले चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना कर एक बार फिर से साबित कर दिया है कि, कांग्रेस समाज के हर वर्ग से आने वाले व्यक्ति को उचित सम्मान समय-समय पर देती रही है. दलितों की ठेकेदार पार्टियां एक तरह से कांग्रेस द्वारा चले गए इस सियासी दांव से चारों खाने चित हो गई हैं.
कांग्रेस द्वारा चले गए इस दांव से अकाली दल और मायावती की पार्टी द्वारा किए गए गठबंधन पर सबसे अधिक असर होगा. क्योंकि अकाली दल लंबे समय तक पंजाब के अंदर सरकार में रही है और इस बार मायावती के साथ गठबंधन हुआ था, ताकि दलित वोटों को टारगेट किया जा सके. अकाली दल और मायावती के गठबंधन की उम्मीदों पर एक तरह से पानी फेरने का काम कांग्रेस की तरफ से किया गया है.
The post साक्षी जोशी ने चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर पूछा गंभीर सवाल appeared first on THOUGHT OF NATION.