- Advertisement -
HomeNewsभारत माता के जयकारों के साथ निकाली भगवा पताका रैली

भारत माता के जयकारों के साथ निकाली भगवा पताका रैली

- Advertisement -

झालरापाटन. विहिप, बजरंग दल और मंशापूर्ण बालाजी सेवादल के तत्वावधान में अखण्ड भारत संकल्प दिवस के तहत वाहन रैली निकाली। भवानीमंडी मार्ग वसुंधरा कॉलोनी स्थित मंशापूर्ण बालाजी मंदिर से दोपहर 1 बजे निकाली। इसमें दुपहिया वाहन पर सवार कार्यकर्ता हाथों में भगवा पताका लेकर जय श्रीराम, हर हर महादेव, भारत माता का जयकारा लगाते भारत माता के चित्र की झांकी के साथ चल रहे थे। रैली मुख्य मार्गों से होती हुई निकली। मार्ग में लोगों ने रैली का स्वागत किया। बाद में रैली गोमती सागर तालाब के तट स्थित गोमतेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिरियाखेड़ी आश्रम के संत महाराज ने कहा कि किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में हमें अधिकाधिक संख्या में एकत्र होकर एक जुटता का परिचय देने की जरूरत है। अध्यक्षता कर रहे विहिप जिला मंत्री ज्ञानसिंह गुर्जर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से संगठन व धार्मिक प्रभावना को बल मिलता है। रैली में झालरापाटन के अलावा झालावाड़, गोविंदपुरा, रलायता, भिलवाड़ा, भिलवाड़ी, खैरासी, गिन्दौर, रायपुर, बक्सपुरा और कलमंडी के कार्यकर्ताओं ने उत्साह से भाग लिया।-अकलेरा. विहिप और बजरंगदल के तत्वावधान में अखण्ड भारत दिवस के उपलक्ष्य में कुलालवाड़ा के हनुमान मंदिर परिसर में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि विभाग मंत्री व प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य विष्णु साल्वी रहे। इस दौरान आगामी कार्यक्रम अखंड भारत दिवस पर 14 अगस्त शाम 6 बजे अकलेरा नगर में जुलूस निकाला जाएगा। मंच संचालन जिला संयोजक कालूलाल मीणा ने किया। इस दौरान ग्राम कार्यकारिणी बनाई, इसमें विश्व हिन्दू परिषद ग्राम अध्यक्ष लेखराज, उपाध्यक्ष हेमन्त, विश्व हिन्दू परिषद मंत्री राकेश, ग्राम संयोजक बजरंग दल रामबिलास, ग्राम सह संयोजक कुलदीप, ग्राम सुरक्षा प्रमुख भूरालाल, ग्राम सह सुरक्षा प्रमुख चन्द्रमोहन, ग्राम गौ रक्षा प्रमुख बलराम, ग्राम व्यायामशाला प्रमुख राकेश, ग्राम सूचना प्रमुख कोमल व दौलतराम, रामसिंह, रवि कांत आदि उपस्थित रहे।
 
धूमधाम से निकाली शाही सवारी -डग. कस्बे में देर शाम शिवभक्त मण्डल के तत्वावधान शाही सवारी निकाली। सवारी सामुखाल स्तिथ नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग गणेश चौक, होलिथड़ा, बुधवारिया दरवाजा, बस स्टैंड, गंगधार दरवाजा होते हुए गंतव्य पहुंची, जहां आरती हुई। सवारी में कई तरह की झांकियां भी शामिल रही। वहीं नर्मदेश्वर महाराज का आकर्षक शृंगार किया। इा दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे-पचपहाड़. कस्बे के नीलकण्ठ महादेव शिवालय में दिनभर आक, धतूरा, बिल्वपत्र चढ़ाने सहित पूजा-पाठ, जलाभिषेख, दुग्धाभिषेख का दौर जारी रहा। शिवालय में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
मन लगाकर पढ़ाने से मिलेगी सफलताझालरापाटन. जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप फेडरेशन शाखा के तत्वावधान में राउमावि कनवाड़ी में गणवेश वितरण कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि सोश्यल ग्रुप के राजस्थान रीजन चेयरमैन संजय बापना ने कहा कि बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि सचिव सौरभ जैन ने पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। विपिन धुपिया, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र डांगी, राजीव दुग्गड़, अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत कनवाड़ी के पूर्व सरपंच नरेश गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए। संस्था प्रधान राजेन्द्र तिवारी को मेवाड़ साहित्य सभा की और से श्रेष्ठ काव्य सृजन के लिए विशेष साहित्य सम्मान से पुरस्कृत करने पर उनका ग्रुप की और से ओपरना ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान सौरभ जैन की और से विद्यालय के 45 निर्धन व असहाय विद्यार्थियों को शाला गणवेश प्रदान की। कार्यक्रम में विद्यालय के राजेश मीणा, सुरेश खटीक, लालचंद नागर, रामगोपाल गुप्ता, रामभरोस गुप्ता, नंदकिशोर, जमुनालाल, हेमलता शर्मा, सुशीला कंवर और बालचंद आर्य भी मौजूद थे।-भवानीमंडी. नगर के समाजसेवी गोरव पालीवाल की स्मति में मित्रमण्डल के द्वारा राउपा विद्यालय भीमनगर में बच्चों को 51 डै्रस दी। कार्यक्रम मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने बच्चों को गणवेश दी। अन्न क्षेत्र सेवा संस्थान अध्यक्ष गोविन्द मेड़तवाल, पूर्व व्यापार महासंघ के अध्यक्ष नरेश माधवानी, डॉ.गगनदीप सिह, अमित पाल सिह, रूपेश माधवानी, वैभव आचोलिया, सुमित छाबड़ा, गुरूप्रित सिह, लक्की मारवाड़ी, शेलेष चतुर्वेदी और मनोज सोलकी आदि मोजुद थे।-खानपुर. राजकीय उमावि सरखंडिया में बालकों को शिक्षक द्वारा गणवेश का वितरण किया। यहां शिक्षक सुरेश कुमार शर्मा ने नव नामांकित 12 विद्यार्थियों को स्वयं की और से गणवेश का वितरण किया। विद्यालय मे नामांकन में वृद्धि के लिए उनके द्वारा प्रतिवर्ष गणवेश का वितरण किया जाता है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -