- Advertisement -
HomeNewsसचिन पायलट बोले, सभी मापदंड कमेटी के माध्यम से तय होंगे

सचिन पायलट बोले, सभी मापदंड कमेटी के माध्यम से तय होंगे

- Advertisement -

राजस्थान में पिछले दिनों मचे सियासी संग्राम और सुलह के बाद कांग्रेस हाईकमान की ओर से गठित हाई लेवल कमेटी से पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट को काफी उम्मीदें हैं.
पायलट ने कहा कि राजस्थान के मुद्दे को लेकर गठित कमेटी का फिलहाल यहां आने का कोई प्लान नही हैं. लेकिन उम्मीद हैं कि बहुत जल्द कमेटी में शामिल लोग यहां नेताओं से मिलेंगे. बकौल पायलट जिन बिंदुओं पर हमने बात की उन पर चर्चा होगी और उनके सार्थक परिणाम भी सामने आएंगे.
पायलट ने राजनैतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़े मुद्दे पर कहा सभी चीजों के लिए मापदंड कमेटी के माध्यम से तय होंगे. पायलट ने कहा कि जिन्होंने ने भी पार्टी के लिए काम किया है उनको राजनैतिक नियुक्तियों से लेकर संगठन आदि में मौका मिलेगा. पायलट के अनुसार हम उन तमाम लोगों की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कर रहे हैं जिन्होंने पार्टी के लिये काम किया है.
पायलट ने कहा कि सबकी कोशिश है कि सरकार और संगठन का तालमेल बने. पद महत्व नही रखता. लेकिन लोगों को एकजुटता का अहसास हो. उन्हें मान सम्मान मिलता रहे. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद अजय माकन के पहले प्रदेश दौरे को लेकर पायलट ने कहा कि माकन राजस्थान से परिचित हैं. वे अब प्रभारी के रूप में आएंगे. आने वाले समय में सभी संभागों में जाएंगे.
इस दौरान वहां वे नेताओं से चर्चा करेंगे. पायलट से जब पूछा गया कि क्या उनके खेमे के विधायक अलग से माकन से मुलाकात करेंगे तो उन्होने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं. सभी की कोशिश है कि आगामी 3 साल में सभी मजबूती से काम कर सके. लक्ष्य ये ही हैं कि सरकार, संगठन, नेता और कार्यकर्ता एकजुट रहकर कार्य करे.
आपको बता दे कि राजस्थान प्रभारी अजय माकन के दौरे के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन में नियुक्तियों का दौर शुरू होगा. संगठन से सचिन पायलट की रवानगी के बाद कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश और जिला स्तर पर सभी कार्यकारिणियों को भंग कर दिया था. अब नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर इन्हें फिर से भरने की जिम्मेदारी है, लेकिन डोटासरा के सामने बड़ी चुनौती जिला स्तर की जाने वाली नियुक्तियों की होगी.
खासताैर पर 39 जिलाध्यक्ष बनाना सबसे बड़ी चुनाैती हाेगी. सामान्य हालातों में ही जिला संगठन में नियुक्तियों के दौरान झगड़े और विवाद रहते हैं. वहीं डोटासरा ने तो ऐसे वक्त पर कांग्रेस की कमान संभाली है जब प्रदेश में दो शीर्ष नेताओं के बीच आमने-सामने का टकराव है और दोनों तरफ के खेमें अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. पायलट संगठन से बाहर होने से पहले 6 साल तक पीसीसी अध्यक्ष रहे.
इस दौरान राजस्थान कांग्रेस में प्रदेश से लेकर जिले तक जितनी भी नियुक्तियां की गईं उन सब पर सिर्फ पायलट की मुहर लगी थी. ये पूरी टीम अब संगठन से बाहर हो चुकी है. लेकिन नई कार्यकारिणी में इन्हें पूरी तरह से खारिज करना आसान नहीं होगा. पायलट के साथ जो उनके समर्थक विधायक हैं उनका प्रभाव सिर्फ अपनी विधानसभा तक ही सीमित नहीं है बल्कि वे अपने क्षेत्र के क्षत्रप कहलाते हैं.
डोटासरा के सामने बड़ा संकट यह है कि वे जिलों की नियुक्ति में गहलोत समर्थक विधायकों की सुनेंगे या बागियों की. अगर बागियों को गहलोत कैंप के विधायकों पर तरजीह दी जाती है तो इससे पार्टी में असंतोष बढ़ेगा. वहीं पायलट खेमे को दरकिनार किया जाता है तो भी विवाद तय है. इसके अलावा कांग्रेस कैंप में कई वरिष्ठ विधायक भी हैं जिन्हें साधना भी डोटासरा के लिए चुनौती होगा. इनमें प्रमुख नाम विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी का है. वे अभी स्पीकर है. वह पूर्व पीसीसी चीफ भी रह चुके हैं.
राजस्थान के कांग्रेस पार्टी के नए प्रभारी अजय माकन रविवार से राजस्थान दौरे पर रहेंगे. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि माकन शाम 5 बजे सड़क मार्ग से जयपुर पहुंच रहे हैं. सोमवार को वे पीसीसी में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से बात करेंगे. इधर सचिन पायलट शुक्रवार को ही दिल्ली से जयपुर लौट चुके हैं. माकन राजस्थान कांग्रेस में गहलोत व पायलट गुट के विधायकों से फीडबैक लेंगे और कमेटी को देंगे.
इसके बाद तीन सदस्यीय कमेटी इस फीडबैक पर चर्चा करेगी. पीसीसी चीफ डाेटासरा ने शनिवार काे शाम ट्वीट किया कि कांग्रेस महासचिव और प्रभारी राजस्थान अजय माकन के साथ संवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जयपुर संभाग और बुधवार को अजमेर संभाग के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करने का कार्यक्रम है. जयपुर की मीटिंग पीसीसी कार्यालय में और अजमेर की मीटिंग अजमेर मुख्यालय पर रखी जाएगी.
The post सचिन पायलट बोले, सभी मापदंड कमेटी के माध्यम से तय होंगे appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -