- Advertisement -
HomeNewsSachin Pilot का नगर निकाय चुनाव से पहले पैंतरा

Sachin Pilot का नगर निकाय चुनाव से पहले पैंतरा

- Advertisement -

जयपुर प्रदेश के नगर निकायों nagar nikay election के नवंबर में होने वाले चुनाव electionसे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलटsachin pilot ने नया पैंतरा फेंक दिया है। पायलट के इस पैंतरे को विधायकों और कार्यकर्ताओं को खुश करने से जोड़कर देखा जा रहा है। पायलट ने कल पूर्व पीएम राजीव गांधी rajeev gandhi की 75 वीं जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय और बिरला सभागार में मंच से यह कह दिया था कि सरकार को अब कार्यकर्ताओं और विधायकों की बात और समस्याएं सुननी चाहिए। पायलट की इस बयानबाजी को लेकर कार्यक्रम के बाद दिन भर राजनीतिक गलियारों में अलग अलग चर्चाओं का दौर चलता रहा और नेता और कार्यकर्ता अपने अपने राजनीतिक कयास लगाते रहे। कल पीसीसीpcc में राजीव गांधी के कार्यो को लेकर संगोष्ठी हुई थी और उसमें सीएम अशोक गहलोत cm ashok gehlot, प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी वहां मौजूद थे। गहलोत ने इस मौके पर कहा था कि राजीव गांधी प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए जब जोधपुर के दौरे पर आए थे उस वक्त जोधपुर शहर में पानी की समस्या थी। एक स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने जोधपुर शहर को इन्दिरा गांधी नहर का पानी देने की मांग उठाई तो राजीव गांधी ने उसी कार्यक्रम के दौरान ही जनता के हित को ध्यान में रखा और जोधपुर शहर को इन्दिरा गांधी नहर से पानी दिए जाने की घोषणा कर दी। यहीं नहीं इस पूरे प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग खुद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की जाती थी। गहलोत ने कहा कि मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता की मांग को राजीव गांधी ने माना। इसके बाद बारी आई प्रदेशाध्यक्ष पायलट की। पायलट ने कहा कि जिस तरीके से राजीव गांधी ने संगठन का ध्यान प्रधानमंत्री बनने के बाद भी रखा, उसी तरह से आप भी कार्यकर्ताओं के काम के लिए इंतजार नहीं करेंगे। ऐसी उम्मीद रखी जाती है क्यों कि सत्ता तो आती-जाती रहती है, लेकिन संगठन मजबूत होना ज्यादा जरूरी है। सरकार भी संगठनके मजबूत होने से ही बनती है। पायलट ने राजीव गांधी उदाहरण देते हुए कहा कि जब 420 सीटें जीतकर कांग्रेस सत्ता में आई थी तो उन्होंने भी मुंबई अधिवेशनमें कहा था कि हमारी पार्टी में भी दलाल हैं उनको बाहर निकालना होगा। राजस्थान में भी जो सरकार है वह संगठन के कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर बनी है। पायलट ने कहा कि राजीव गांधी भी प्रधानमंत्री होते हुए संगठन को तवज्जो देते थे, उसी तरह से हमें भी संगठन को तवज्जो देनी चाहिए। माना जा रहा है कि पायलट इस बयान से उन विधायकों और कार्यकर्ताओं को खुश करना चाह रहे है जो सत्ता में भागीदारी मांग रहे है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -