- Advertisement -
HomeNewsसचिन पायलट का भाजपा पर फिर हमला

सचिन पायलट का भाजपा पर फिर हमला

- Advertisement -

पायलट बोले- जब सरकार अपने घटक दल अकाली दल को ही नहीं समझा पाए तो किसानों को कैसे समझा पाएंगे.
राजस्थान में कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने सोमवार को मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के कृषि बिल पर जमकर निशाना साधा. पायलट ने कहा कि कृषि स्टेट सब्जेक्ट है. बावजूद इसके किसी राज्य सरकार से बात नहीं की गई.
पायलट ने कहा कि सीधे ऑर्डिनेंस लेकर आ गए, जो इमरजेंसी में लाया जाता है. उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी क्या इमरजेंसी थी. सदन में रखा जाता. लोगों से बात करते। केंद्र सरकार की कमी है कि वो बात करने में विश्वास ही नहीं रखती. सभी से इनपुट लिए जाते. फिर बिल रखा जाता. 6 साल में कृषि निवेश घट गया है. किसान का भला चाहते हैं तो उनसे बात करो. किसानों को क्या चाहिए.
पायलट ने कहा कि अब ऐसी व्यवस्था बनाई है जिसमें सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है. कल को कोई बड़ा घराना फसल लेता है. पेमेंट नहीं करता तो किसान दूसरे प्रदेश में कहां एसडीएम और कलेक्टर के पास जाएगा. तीन दिन तक कहां अपना अनाज रखेगा. व्यवस्थाओं को अनदेखा किया गया है. न जाने किस दबाव में इस कानून को लागू किया गया है. इसकी जरूरत नहीं थी. बदलाव के नाम पर बस मनमानी की गई है. कुछ शक्तियों के खुश करने का काम सरकार कर रही.
पायलट ने कहा कि अकाली दल ने इस्तीफा दिया. फिर एनडीए को छोड़ दिया. हर जगह इसका विरोध हो रहा है. ये मामूली घटना नहीं है. ये जो अड़ियलपन है, इसे तो जनता ही झुकाएगी. जब सरकार अपने घटक दल अकाली दल को ही नहीं समझा पाए तो किसानों को कैसे समझा पाएंगे. डूंगरपुर में हुई हिंसा मामले में पायलट ने कहा कि हिंसा किसी मामले का समाधान नहीं है.
पायलट ने कहा कि शांति से बात करके ही इसका समाधान निकलेगा. सरकार समाधान निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके पीछे कोई ताकत है जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही. राजस्थान के नौजवान हिंसा में विश्वास नहीं रखते हैं. कांग्रेस की कमेटी को लेकर कहा कि मैंने जो मुद्दे उठाए उन पर बात चल रही है. अजय माकन से भी मेरी इस बारे में चर्चा हुई. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लगातार संपर्क में हूं. मेरे द्वारा उठाए गए मुद्दों का निश्चित तौर पर समाधान होगा.
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में भी सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों और राज्य में बीजेपी सरकार में आई अपराध की बाढ़ के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस के किसान महाप्रोटेस्ट को देखते हुए सोमवार सुबह से ही पुलिस ने सूबे भर में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया या घर पर नजरबंद कर दिया. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया.
सोमवार सुबह से ही राजधानी लखनऊ के विभिन्न इलाकों से होते हुए हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शहर को परिवर्तन चौक पर जुटने लगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में भारी संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं घेरा बनाकर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता जैसे ही जीपीओ की ओर बढ़े, पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान जमकर धक्का मुक्की हुई और पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद अजय लल्लू समेत गिरफ्तार सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं कैंप जेल बनाए गए ईको पार्क में ले जाकर बंद कर दिया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजय लल्लू के नेतृत्व में वहीं बैठकर अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता वहीं गोल घेरा बनाकर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान सभा में तब्दील प्रदर्शन को कांग्रेस नेताओं ने संबोधित भी किया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि योगी सरकार चाहे जो कर ले किसानों की लड़ाई जारी रहेगी.
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मोदी सरकार के नए कृषि कानून किसानों के लिए ‘काला कानून’ हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को राष्ट्रपति द्वारा इन कानूनों को मंजूरी दिए जाने के बाद पूरे देश का किसान खुद को असहज महसूस कर रहे है. यह बिल किसान विरोधी है, जिससे आने वाले समय में अपना घर पालने के लिए किसान खुद के खेत में ही बंधुआ मजदूरी करने पर मजबूर होगा. इसको केंद्र सरकार को वापस लेना चाहिए या इस बिल में एमएसपी तय किया जाना चाहिए.
The post सचिन पायलट का भाजपा पर फिर हमला appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -