- Advertisement -
HomeNewsअक्षय कुमार को लेकर पंजाब में बवाल

अक्षय कुमार को लेकर पंजाब में बवाल

- Advertisement -

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) 5 नवंबर को सिनेमाघरों में लग चुकी है. एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इसके खिलाफ जमकर विरोध चल रहा है. फिल्म सूर्यवंशी को लेकर पंजाब में किसान संगठनों ने कई जगह पर विरोध किया और कई जगह पर सिनेमाघरों में इसके शो तक रुकवा दिए गए.
किसानों का कहना है कि अभिनेता अक्षय कुमार ने केंद्र सरकार की ओर से पारित तीनों कृषि कानून का समर्थन किया था, ऐसे में वे अब पंजाब में अक्षय की फिल्म नहीं चलने देंगे. वहीं सोशल मीडिया पर भी अक्षय कुमार को लेकर जंग छिड़ी हुई है. बता दें, भारतीय किसान यूनियन कादियान के कार्यकर्ताओं ने अक्षय कुमार की फिल्म के खिलाफ विरोध मार्च भी निकाला. इस मार्च का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष स्वर्ण दुग्गा ने किया, साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार की निंदा भी की.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, वे अक्षय कुमार की फिल्म तब तक नहीं चलने देंगे जब तक कृषि कानून को निरस्त नहीं किया जाता. पंजाब में जलालाबाद, जीरकपुर, मोगा और बरनाल जैसी जगहों पर फिल्म का प्रदर्शन रुकवा दिया गया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, अक्षय कुमार की ये फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रमोट करने के लिए बनाई गई है, साथ ही इसमें अंबानी जैसे उद्योगपति का पैसा लगाया गया है.
किसान नेताओं ने ये भी कहा कि कलाकार अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रधानमंत्रियों का गुणगान करते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर सूर्यवंशी को लेकर यूजर्स जमकर विरोध कर रहे हैं. फिल्म का विरोध कर रहे एक किसान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, वो आते हैं, हमें लूटते हैं और भूल जाते हैं. हम पंजाब में सूर्यवंशी की रिलीज का विरोध करते हैं. हम इन लोगों को और लूटने की इजाजत नहीं देंगे. किसान एकता मोर्चा जिंदाबाद.

सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में नजर आ रही है तो वहीं अभिनेता अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो करते नजर आ रहे हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार एंटी टेररिज्म स्क्वाड डीएसपी की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 26.29 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. बता दें, अक्षय की ये फिल्म भारत में 3,500 से अधिक स्क्रीनों पर और विदेशों में 1,300 स्क्रीनों पर रिलीज़ हुई है.
 
The post अक्षय कुमार को लेकर पंजाब में बवाल appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -