- Advertisement -
HomeNewsRubika Liyaquat ने अपने पूर्वजों का नाम लेकर किया ट्वीट, हो रही...

Rubika Liyaquat ने अपने पूर्वजों का नाम लेकर किया ट्वीट, हो रही है ट्रोल.

- Advertisement -

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद और अशरफ गनी के सरेंडर करके अफगानिस्तान की जनता को अपने हाल पर छोड़ कर देश से भाग जाने के बाद, पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का एकछत्र राज हो गया है.
तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा किए जाने के बाद वहां की जनता डरी हुई है. लोग भागते हुए अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लोग दूसरे देशों में पनाह लेने की कोशिश में भी हैं. कई लोग अफगानिस्तान छोड़कर दूसरे देशों में जा चुके हैं और कुछ लोग चाह कर भी नहीं जा पा रहे हैं.
अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए कई लोग अपने अपने तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. अफगानिस्तान के मौजूदा हालात और तालिबान द्वारा फिर से अफगानिस्तान पर कब्जा किए जाने के बाद रुबिका लियाकत ने भी एक ट्वीट किया है.
रुबिका लियाकत (Rubika Liyaquat) ने भारतीय मुसलमान होने पर फक्र जताने की कोशिश की. मौजूदा अफगानिस्तान के हालात के मद्देनजर उन्होंने ट्वीट किया कि, मेरे पूर्वजों का जितना शुक्र करूँ कम है…कि उन्होंने हिंदुस्तान को चुना… महफ़ूज़ हूँ.. फ़ख़्र से रहती हूँ.. अपनी शर्तों पर जीती हूँ.. जय माँ भारती. हालांकि इस ट्वीट के बाद उनको कई तरह के जवाब सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए हैं.

मेरे पूर्वजों का जितना शुक्र करूँ कम है… कि उन्होंने हिंदुस्तान को चुना… महफ़ूज़ हूँ.. फ़ख़्र से रहती हूँ.. अपनी शर्तों पर जीती हूँ.. जय माँ भारती
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) August 16, 2021

रुबिका लियाकत के ट्वीट का जवाब देते हुए @ranvijaylive नामक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है कि, हमारा प्रयास है कि आप और हम ये आजादी हमेशा महसूस करते रहें. इसलिए देश में कट्टर ताकतों का विरोध करते हैं. बस कुछ न्यूज एंकर अगर जहर बोना बन्द कर दें तो यकीनन कट्टर ताकतें पनप नहीं पाएंगी. लोगों के बीच प्यार बना रहे, सब एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते रहें. एकता बनी रहे.
रुबिका लियाकत (Rubika Liyaquat) के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए @True_Indian8 नामक यूजर ने लिखा कि, पर आज आपकी बिकी जमीर को देख कर आपके पूर्वज शर्मिंदगी महसूस करते… जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत से लड़े, न डरे, आज उनकी नस्ल सत्ता के हाथों की कठपुतली बनी बैठी है,, कितनी शर्म की बात है न.
इसी तरह रुबिका लियाकत (Rubika Liyaquat) के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए @Yatinsingh07 नामक यूजर ने लिखा कि, अपने पूर्वजों का धन्यवाद करो की उन्होंने कांग्रेस को चुना. जिस देश में आज तुम फ़ख़्र से रहती हो वो देश प्यार और मोहब्बत से कांग्रेस ने बना कर दिया है और जोड़ रखा है. कांग्रेस अगर ना होती तो आज भारत भी अफगानिस्तान होता. एहसान कभी मत भूलना आप.
The post Rubika Liyaquat ने अपने पूर्वजों का नाम लेकर किया ट्वीट, हो रही है ट्रोल. appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -