- Advertisement -
HomeNewsरुबिका लियाकत ट्विटर पर बुरी तरीके से हुई ट्रोल

रुबिका लियाकत ट्विटर पर बुरी तरीके से हुई ट्रोल

- Advertisement -

यूं तो गोदी पत्रकार और गोदी मीडिया के नाम से कुख्यात एक पूरा गिरोह पूरी तरीके से सत्ता पक्ष की दलाली के लिए जाना जाने लगा है. तमाम तथाकथित बड़े एंकर्स भाजपा आईटी सेल के कर्मचारी बन कर रह गए हैं. रुबिका लियाकत भी मौजूदा सत्ता की समर्थक मानी जाती है.
रुबिका लियाकत अपने कार्यक्रमों के माध्यम से कभी भी भाजपा के नेताओं, भाजपा के मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री मोदी से सवाल करते हुए दिखाई नहीं देती है. रुबिका लियाकत कभी भी देश की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल करती हुई नजर नहीं आती है.
रुबिका लियाकत हमेशा कांग्रेस, राहुल गांधी, गांधी परिवार और विपक्ष के नेताओं को निशाने पर रखकर सवाल करती नजर आती है. जनता के मुद्दों से दूर, भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी का बचाव करती हुई हमेशा दिखाई देती है रुबिका लियाकत. PM मोदी या भाजपा के किसी भी बड़े नेता द्वारा अगर कोई बयान दिया जाता है तो सोशल मीडिया पर भाजपा आईटी सेल के कर्मचारियों की तरह तमाम एंकर्स उनके बयानों को पोस्ट करते हुए नजर आते हैं.
रुबिका लियाकत ने भी इस बार वही काम किया है. जिसके बाद रुबिका लियाकत बुरी तरीके से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई है. इस समय अमित शाह देश की समस्याओं से बेफिक्र, किसान आंदोलन और किसानों की समस्याओं से बेफिक्र, उत्तर प्रदेश की बदहाल होती कानून व्यवस्था से बेफिक्र, चुनावी राज्यों में अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. इसी के तहत अमित शाह ने बयान दिया था पूर्व प्रधानमंत्रियों को लेकर.
अमित शाह के बयान को भाजपा समर्थक गोदी एंकर रुबिका लियाकत ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. रुबिका लियाकत ने ट्वीट किया था कि, एक टाईम था 2014 से पहले जब प्रधानमंत्री को कोई प्रधानमंत्री नहीं मानता था और सारे मंत्री ख़ुद को प्रधानमंत्री मानते थे. सरहद पर जवानों के सर काट ले जाते थे, आज किसी की हिम्मत नहीं और जब हुई तो उनको घर में घुस कर मारा एक बार नहीं दो बार- अमित शाह

“एक टाईम था 2014 से पहले जब प्रधानमंत्री को कोई प्रधानमंत्री नहीं मानता था और सारे मंत्री ख़ुद को प्रधानमंत्री मानते थे। सरहद पर जवानों के सर काट ले जाते थे, आज किसी की हिम्मत नहीं और जब हुई तो उनको घर में घुस कर मारा एक बार नहीं दो बार”- अमित शाह @AmitShahOffice
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) February 18, 2021

रुबिका लियाकत के इसी ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने रुबिका लियाकत को बुरी तरीके से ट्रोल कर दिया. @RadhikaOBC नामक यूज़र ने रुबिका लियाकत को रिप्लाई करते हुए लिखा कि 2014 के पहले प्रधानमंत्री स्वम के विवेक से चलते थे. आज के प्रधानमंत्री जियो के वाईफाई से चलते हे. ये सरकार सेना के पराक्रम ओर सोर्या के कंधे बन्दूक क्यू चला रही हे. विकास किया हो अगर तो उस पर वोट मांगे सरकार.
@Vivek__01 नामक यूज़र ने रुबिका लियाकत को जवाब देते हुए लिखा कि एक टाइम था जब 2014 से पहले के प्रधानमंत्रियों के कामों के कारण विकासशील देशों की सूची में हुआ करता था. पाकिस्तान जैसे मच्छर जैसे देश को भारत कभी तवज्जो नहीं देता था, लेकिन 2014 के बाद भारत पाकिस्तान और अफगानिस्तान की श्रेणी में आकर विकासशील देशों की सूची से बाहर हो चुका है.
@aasif6545 नामक यूज़र ने रुबिका लियाकत को जवाब देते हुए लिखा कि, एक टाइम था 2014 से पहले जब लोग आपको पत्रकार समझते थे क्योंकि आप सत्ता से सवाल करते थे लेकिन आज आपको पत्रकार बोलने में शर्म आती है क्योंकि आप सत्ता के आगे नतमस्तक हो गये हो कभी दिल पे हाथ रख के सोचना की ज़मीर मर गया या बिक गया.
@Kumarhi26386729 नामक यूज़र ने रुबिका लियाकत का जवाब देते हुए लिखा कि मुँह चलाने और देश चलाने में बहुत फर्क होता है, सिर्फ चुनाव में सेना के नाम पर ही वोट माँगते है अगर 2014 के बाद विकास किया होता तो आज मुँह चलाने की जरूरत नही पड़ती और ये जो सारी संस्थायें बेच रहे है 2014 के बाद मोदी जी ने ही बनाया था इसलिए बेच रहे है.
@Gauravpandhi ने भी रुबिका लियाकत को जवाब दिया और लिखा कि वाजपाई जी के बारे में बोल रहे हैं. जब कारगिल कांड हुआ था, तो वो महीनों सोते पाए गए थे. ठीक है!
The post रुबिका लियाकत ट्विटर पर बुरी तरीके से हुई ट्रोल appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -