- Advertisement -
HomeNewsरुबिका लियाकत ने की योगी आदित्यनाथ की आलोचना

रुबिका लियाकत ने की योगी आदित्यनाथ की आलोचना

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवालों के घेरे में है. जब वह विपक्ष में हुआ करते थे उस समय उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठाते रहते थे, लेकिन अब उन्हीं की सरकार पर सवाल है.
बीजेपी की राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के एजेंडे को आगे बढ़ाने वाली मीडिया अब उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से सवाल पूछने को मजबूर हो चुकी है. यह सब कुछ हुआ है प्रियंका गांधी के आक्रामक रवैया के कारण.
रुबिका लियाकत (Rubika Liyaquat) अक्सर बीजेपी के नेताओं की तारीफ करती हुई नजर आ जाती है. लेकिन इस बीच उनका एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह योगी आदित्यनाथ की और उनकी सरकार की आलोचना करती हुई नजर आ रही है कानून व्यवस्था को लेकर.
रुबिका लियाकत का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह कह रही है कि, आज जो हम लोग बातचीत करने वाले हैं वह उत्तर प्रदेश के क्राइम के हालात को लेकर करने वाले हैं. रुबिका कह रही है कि मुझे तो वह 2017 का योगी आदित्यनाथ का बयान याद आता है, क्या उन्होंने कॉन्फिडेंस के साथ बोला था और यकीन दिलाने की कोशिश की थी उत्तर प्रदेश के लोगों को कि अब यहां पर गुंडाराज किसी भी कीमत पर नहीं चलेगा.
वीडियो में रुबिका लियाकत आगे कह रही है कि, योगी आदित्यनाथ 2017 में कह रहे थे कि अब रामराज्य की बारी आ गई है. योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए रुबिका लियाकत कह रही हैं कि जिन अपराधियों में आप खौफ नहीं ला पाए हुए राज्य कैसे रामराज्य कहलाएगा? क्यों लगातार उत्तर प्रदेश से ऐसी खबरें आ रही हैं जिससे साफ तौर पर इस बात का एहसास हो रहा है कि वहां पर हालात वाकई खराब है.
रुबिका लियाकत वीडियो में आगे कह रही हैं कि गुंडों को पुलिस का खौफ है ही नहीं. उनको किसी भी बात का डर नहीं है. खास तौर पर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध में उत्तर प्रदेश नंबर वन पर बना हुआ है. दिन प्रतिदिन हालात खराब होते जा रहे हैं. रुबिका लियाकत कह रही हैं कि 2016 से लेकर 2019 तक अगर आप महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 20% का इजाफा हुआ है.
रुबिका लियाकत कह रही है कि 2017 में जो योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था उस वादे को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस क्या काम कर रही है, वह क्राइम रिपोर्ट से और 20% के इजाफे से साफ पता चल रहा है. रुबिका लियाकत कह रही है कि 1 दिन में उत्तर प्रदेश में 42 महिलाओं का अपहरण हो जाता है. 2 घंटे में 1 महिला का बलात्कार हो जाता है.

इनको क्या हो गया? सब सच बोल रही हैं.pic.twitter.com/MewzyS1Rr9
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) October 18, 2021

The post रुबिका लियाकत ने की योगी आदित्यनाथ की आलोचना appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -