पुलिस यूनिफॉर्म में रिवॉल्वर के साथ कुछ दिनों पहले एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दिखाई दे रही पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra) है. इस वीडियो के बाद से प्रियंका मिश्रा छा गई थी. मगर उनके महकमे में हड़कम मच गया था.
अब यूपी पुलिस द्वारा पुलिस कॉन्स्टेबल प्रियंका मिश्रा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. इस्तीफा उनके लिए एक बड़ी खबर लेकर आया है. प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra) को एक वेब सीरीज का ऑफर मिला है. मगर उन्होंने इस ऑफर पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वह इस बारे में सोच समझकर फैसला लेंगी.
प्रियंका मिश्रा को उनका इस्तीफा मंजूर होने का मलाल
यूपी पुलिस की पूर्व कॉन्स्टेबल प्रियंका मिश्रा ने बताया कि, वो ट्रोलिंग और नेगेटिव कमेंट्स से काफी डिप्रेशन में चली गई थी. इसलिए उन्होंने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) के लिए अप्लाई किया था. जिसे यूपी पुलिस ने मंजूर कर लिया. अब इस्तीफा मंजूर होने के बाद प्रियंका मिश्रा को काफी दुःख हो रहा है. सूत्रों से पता चला कि, अब प्रियंका का कहना है कि अगर उन्हें कोई समझाता तो वह अपना इस्तीफा वापस ले लेती.
इस मामले में प्रियंका मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, न मैंने किसी का खून किया, न ही रिश्वत ली. बस शौक के लिए एक वीडियो बनाया. उस पर आई प्रतिक्रियाओं ने मुझे तनाव में डाल दिया और नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया. क्योंकि लोग मुझे अपराधी कह रहे थे. मेरी वर्दी पर निशाना साध रहे थे, जो मुझसे जरा भी बर्दाश्त नहीं हुआ. इसलिए उस समय मुझे इस्तीफा देना ही ठीक लगा.
प्रियंका मिश्रा द्वारा दिया गया इस्तीफा 12 सितंबर को एसएसपी द्वारा मंजूर किया गया है. इसके साथ ही प्रियंका मिश्रा को एक नोटिस भी दिया गया है. इसमें उनसे प्रशिक्षण में खर्च 1.52 लाख रुपए और अन्य देय के रूप से 28 हजार रुपए विभाग को लौटाने के बारे में कहा गया है.
इस बारे में आगरा के एसएसपी द्वारा बताया कि, प्रियंका मिश्रा को 1.80 लाख रुपए जमा कराने के लिए नोटिस दिया गया है. यह राशि उनके प्रशिक्षण से लेकर अन्य देय में खर्च हुए थे. ज्ञात होकि प्रियंका मिश्रा ने 225 दिन तक प्रशिक्षण लिया था. उनके ऊपर विभाग के 676 रुपये प्रतिदिन खर्च हुए थे. इस तरह से उनका हर माह का खर्च 20280 रुपये है. इस हिसाब से उन्हें धनराशि जमा करनी होगी.
एक निजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक प्रियंका मिश्रा को वेबसीरीज का ऑफर मिला है. प्रियंका ने कहा है कि, अगर उनको मॉडलिंग या एक्टिंग में अच्छे प्रोजेक्ट मिलते है तो वह काम जरूर करेंगी. उन्होंने बताया कि, उन्हें एक वेब सीरीज का ऑफर आया है. अभी उन्होंने इस ऑफर के लिए किसी भी तरह का फैसला नहीं लिया है. वह सोच-समझकर ही निर्णय लेंगी. यह वेब सीरीज कौन सी है और उन्हें किसने ऑफर दिया, इस बारे में प्रियंका ने कुछ भी नहीं बताया.
The post रिवाल्वर रानी प्रियंका मिश्रा को नौकरी जाने पर मिला वेब सीरीज का ऑफर appeared first on THOUGHT OF NATION.