रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह (Surya Pratap Singh) लगातार जनता के मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और अपनी यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी जन सरोकार के मुद्दों को उठाते रहते हैं. योगी सरकार से लेकर मोदी सरकार तक की नाकामियों को बेखौफ उजागर करते रहते हैं.
सूर्य प्रताप सिंह छात्रों के मुद्दे पर भी बेखौफ होकर सत्ता से सवाल करते रहते हैं और छात्रों को समर्थन देते रहते हैं. सूर्य प्रताप सिंह पर उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल करने पर कई बार एफआईआर भी दर्ज हुई है, लेकिन वह डरे नहीं है. लगातार उन मुद्दों पर अपनी बात रखते रहते हैं जिन मुद्दों पर जनता को परेशानी होती है.
UPTET- 2021 की परीक्षा कैंसिल हो गई है. क्योंकि पेपर लीक हो गया है. इसी मुद्दे पर सूर्य प्रताप सिंह ने सिंह ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है कि, उत्तर प्रदेश का सूचना विभाग गजब है. UPTET की परीक्षा निरस्त करवा जो लीपापोती सरकार ने करवाई है, उसे उस पर भी योगी जी की तारीफ छपवानी है.
रिटायर्ड आईएएस ने आगे लिखा है कि, बुरा लगता है ऐसे शब्द कहने में पर. रीढ़विहीन मीडिया कल अखबारों में अपनी कलम तोड़ देगा. छात्रों की बेबसी में भी उन्हें योगी जी का पावर दिखेगा. बता दें कि जिस तरीके से पेपर लीक की घटना हुई है उससे छात्र काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
उत्तरप्रदेश का सूचना विभाग गजब है!
UPTET की परीक्षा निरस्त करवा जो लीपापोती सरकार ने करवाई है, उसे उसपर भी योगी जी की तारीफ छपवानी है।
बुरा लगता है ऐसे शब्द कहने में, पर रीढ़विहीन मीडिया कल अख़बारों में अपनी कलम तोड़ देगा।
छात्रों की बेबसी में भी उन्हें योगीजी का पावर दिखेगा।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) November 28, 2021
लेकिन मीडिया छात्रों का साथ देते हुए योगी सरकार से तीखे सवाल करने की जगह योगी सरकार के बयानों को वायरल कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए बयान दिया है कि यूपीटेट का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. दोषियों को चिन्हित कर त्वरित कार्यवाही की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी दर्ज की जाएगी.
The post रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने बताई मीडिया की हकीकत appeared first on THOUGHT OF NATION.