- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsराहत: सात हेक्टेयर पर सरकार की ओर से मिलेगा अनुदान

राहत: सात हेक्टेयर पर सरकार की ओर से मिलेगा अनुदान

- Advertisement -

सीकर. प्रदेश के किसान अपनी फसल को मौसम की मार से बचाने के लिए 31 जुलाई तक अपनी फसल का बीमा करवा सकेंगे। खास बात है कि पिछले साल की प्रीमियम की दरों में इस बार बढोतरी नहीं की गई। जिससे किसानों को राहत मिलेगी। वहीं राज्य सरकार की ओर से एक किसान को अधिकतम सात हेक्टेयर तक बीमा के प्रीमियम पर अनुदान दिया जाएगा। इससे ज्यादा फसल बीमा करवाने पर किसान को बीमा राशि को वहन करना होगा। ऋणी किसानों का सम्बंधित बैंक स्वत ही प्रीमियम काटकर बीमा कंपनी को भेज देगी। बैंक का ऋणी किसान अपनी नवीनतम गिरदावरी को 29 जुलाई तक जमा करवा देगा तो गिरदावरी में दर्ज फसल के आधार पर बीमा का प्रीमियम काटा जा सकेगा और क्लेम के समय भी परेशानी नहीं होगी। बैंकिंग विशेषज्ञ सुधेश पूनिया के अनुसार कोई ऋणी किसान फसल बीमा योजना से अलग रहना चाहता है तो उसे 24 जुलाई तक सम्बंधित बैंक शाखा में लिखित में घोषणा पत्र देना होगा।सीकर मे प्रति हैक्टर प्रीमियम फसल: बाजराकुल बीमित राशि – 25935 रुपएकुल प्रीमियम – 3890.25 रुपएकिसान को देना – 518.70 रुपएकेंद्र व राज्य सरकार किसान के हिस्से का भुगतान करेगी – 3371.55 रुपएफसल :- ग्वारकुल बीमित राशि प्रति है. 29642 रुपएकुल प्रीमियम / है. 4149.88 रुपएकिसान को देना है :- 592.84 रुपएकेंद्र व राज्य सरकार किसान के हिस्से का भुगतान करेगी – 3557.04 रुपएफसल :- मूँगकुल बीमित राशि प्रति है. 44558 रुपएकुल प्रीमियम / है. 6683.70 रुपएकिसान को देना है :- 891.16 रुपएकेंद्र व राज्य सरकार किसान के हिस्से का भुगतान करेगी :- 5792.54 रुपएफसल :- चंवलाकुल बीमित राशि प्रति है. 36391 रुपएकुल प्रीमियम / है. 6650.38 रुपएकिसान को देना है :- 727.82 रुपएकेंद्र व राज्य सरकार किसान के हिस्से का भुगतान करेगी :- 5822.56 रुपएफसल – मूंगफलीकुल बीमित राशि – 113762 रुपएकुल प्रीमियम- 7963.34 रुपएकिसान को देना है – 2275.24 रुपएकेंद्र व राज्य सरकार किसान के हिस्से का भुगतान करेगी – 5688.10 रुपएफसल – मोठकुल बीमित राशि -19679 रुपएकुल प्रीमियम – 2951.85 रुपएकिसान को देना है – 393.58 रुपएकेंद्र व राज्य सरकार किसान के हिस्से का भुगतान करेगी – 2258.27 रुपएसीकर में एचडीएफसी अर्गो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी कंपनीटोल फ्री नंबर 18002660700

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -