भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने लखीमपुर (Lakhimpur Incident) की घटना को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है. क्राइम ब्रांच दफ्तर में आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) के साथ हुई पूछताछ को लेकर उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लिया.
इतना ही नहीं टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) की भी गिरफ्तारी की मांग की है. टिकैत ने कहा कि आरोपी से पूछताछ काजू-बादाम खाकर नहीं होती है. आरोपियों से अगर सही तरीके से पूछताछ करनी है तो रात में उन्हें थाने में छोड़ दो. राकेश टिकैत ने कहा गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए तब हम संतुष्ट होंगे.
किसान आंदोलन को लेकर भी बोला हमला
टिकैत ने किसानों के आंदोलन को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस पूरे धरने से हमें महसूस हुआ है कि यह उद्योगपतियों की सरकार है. यह साबित हो रहा है किसानों की फसल लूटने का पूरा प्रोग्राम बनाया हुआ है. किसानों को गरीब बनाने का प्रोग्राम बना रखा है.
टिकैत ने आगे कहा कि अंग्रेजी सरकारे भी पहले बातचीत करती थी उसका समाधान निकालती थी. यह सरकार तो अंग्रेजी हुकूमत से भी ज्यादा खतरनाक है. किसानों के लिए देश के लिए आम जनता है उसके लिए यह कानून खराब है और देश के लिए यह सरकार खराब है. सरकार हमें बदनाम करने की कोशिश करती है. किसान आंदोलन पर कई तरह के आरोप लगा चुकी है.
The post राकेश टिकैत का योगी की पुलिस पर तंज appeared first on THOUGHT OF NATION.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -