- Advertisement -
HomeRajasthan Newsराजस्थानी फिल्म ‘म्हारो गोविन्द‘ के गीतों की लांचिंग राजस्थानी सीधे दिल में...

राजस्थानी फिल्म ‘म्हारो गोविन्द‘ के गीतों की लांचिंग राजस्थानी सीधे दिल में उतरने वाली भाषा-कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री

- Advertisement -


आजकलराजस्थान /जयपुर, 10 अगस्त।

कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा है कि राजस्थानी सीधे दिल में उतरने वाली भाषा है। प्रदेश की लोक संस्कृति, संगीत और वाद्य यंत्रों को महत्व देते हुए फिल्में बनाई जाए तो वे जनमानस पर गहरा असर छोड़ेगी। 

डॉ. कल्ला शनिवार को जयपुर में राजस्थानी फिल्म ‘म्हारो गोविन्द‘ के गीतों की लांचिंग के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा का भविष्य बहुत अच्छा है, यह मान्यता प्राप्त कर लेगी, तो हिन्दी को और अधिक समृद्ध बनाएगी। 


कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के बजट में राजस्थानी फिल्मों के लिए बजट में वृद्धि की है। उनकी राजस्थानी फिल्मों को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने की मंशा है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा और बोलियों का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक फिल्में बनाई जाए जिससे विश्व की यह सबसे अनूठी भाषा और समृद्ध होगी।डॉ. कल्ला ने फिल्म ‘म्हारो गोविन्द‘ के गीत-संगीत को कर्णप्रिय बताया और जयपुर के आराध्य गोविन्द देवजी पर आधारित इस फिल्म की सफलता के लिए पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी श्री फारूक अफरीदी ने कहा कि फिल्म ‘म्हारो गोविन्द‘ कौमी एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत करेगी। कार्यक्रम में गोविन्ददेव जी के महंत श्री अंजन गोस्वामी, श्री मानस गोस्वामी, श्री उस्ताद अहमद हुसैन, श्री उस्ताद मोहम्मद हुसैन, कवि व गीतकार श्री अब्दुल जब्बार, फिल्म के निर्देशक श्री मंजूर अली कुरैशी, संगीत निर्देशक श्री संजस रायजादा एवं श्री गौरव जैन तथा प्रोड्यूसर श्री एनके मित्तल सहित कला-सिने प्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -