- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपाकिस्तानी हसीना के 'अश्लील' चंगुल में फंसा राजस्थान का जवान, जासूसी मामले...

पाकिस्तानी हसीना के ‘अश्लील’ चंगुल में फंसा राजस्थान का जवान, जासूसी मामले में गिरफ्तार

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान इंटेलिजेंस पुलिस ने पाकिस्तान की हसीना के हनी ट्रेप में फंसे भारतीय सेना के एक जवान को जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि सीकर के लक्ष्मणगढ़ स्थित यालसर निवासी 22 वर्षीय आकाश महरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश सितम्बर 2018 में सेना में भर्ती हुआ था और वर्ष 2019 में सेना की ट्रेनिंग पूरी की। गत जुलाई से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने में जुट गया था।
पाक महिला एजेंट ने अश्लील चैटिंग कर फंसायाएडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तान की महिला एजेंट ने छद्म नाम से जवान आकाश से सोशल मीडिया पर संपर्क किया। पूछताछ में आरोपी आकाश ने बताया कि वह मोबाइल के जरिए पाक महिला एजेंट से जुड़ा हुआ था और भारतीय सेना संबंधित सूचना महिला एजेंट को भेजी थी। आरोपी के मोबाइल में पाक महिला एजेंट के साथ कई अश्लील चैटिंग भी मिली है।
जयपुर मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ रखी निगरानीराजस्थान इंटेलिजेंस की जयपुर विंग को आरोपी आकाश के जासूसी करने का संदेह हुआ। तब जयपुर मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ मिलकर आरोपी पर लंबे समय से निगरानी रखी जा रही थी। हाल ही आकाश आर्मी से छुट्टी लेकर गांव आया था, तभी इंटेलिजेंस ने उसको पकड़ लिया। आरोपी का मोबाइल भी जब्त किया है। सभी भारतीय सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हैं।
धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
पाटन. धोखाधड़ी मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। रतन नगर निवासी पीडि़त मुकेश कुमार शर्मा ने दर्ज करवाई रिपोर्ट के अनुसार थानाधिकारी नरेन्द्र भड़ाणा ने बताया कि कि नांगल चौधरी मोखुता निवासी आरोपी दारा सिंह ने उसके 10 चक्कर टिपर व एलपीटी ऑपन बॉडी पीडि़त को झांसे में लेकर दोनों वाहनों का 40 हजार रुपए मासिक किराया पर ले लिया। साथ ही पीडि़त को दोनों वाहनों की किस्त, फिटनेस, इंश्योरेंस व टूट फूट करवाने की भी जिम्मेदारी भी आरोपी ने स्वयं ने ही ली। आरोपी ने दोनों वाहनों को लेने के बाद ना तो समय पर किस्त जमा करवाई ना ही मालिक को किराया दिया। इस पर पीडि़त ने परेशान होकर आरोपी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी दारासिंह को गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -