- Advertisement -
HomeNewsपहले ही मैच में की रनों की बरसात, IPL में बनाया नया...

पहले ही मैच में की रनों की बरसात, IPL में बनाया नया रिकॉर्ड

- Advertisement -

युवा देवदत्त पडिक्कल और अनुभवी एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हराकर आईपीएल में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की.
164 रनों के लक्ष्य के आगे सनराइजर्स की टीम 19.4 ओवरों में 153 रनों पर आउट हो गई. जॉनी बेयरस्टो (43 गेंदों पर 61 रन, छह चौके, दो छक्के) और मनीष पांडे (33 गेंदों पर 34, तीन चौके, एक छक्का) ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. एक समय सनराइजर्स का स्कोर दो विकेट पर 121 रन था, लेकिन उसने आखिरी आठ विकेट 26 गेंद और 32 रन के अंदर गंवा दिए. चहल ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट निकाले और विकेटों के पतन की शुरुआत की. शिवम दुबे (15 रन देकर दो) और नवदीप सैनी (25 रन देकर दो) ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की.
सनराइजर्स ने दूसरे ओवर में ही कप्तान डेविड वॉर्नर (6) का विकेट गंवा दिया था, जो दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए. बेयरस्टो और पांडे दोनों ने ढीली गेंदों का इंतजार करके लंबे शॉट खेलकर पारी को संवारा. बेयरस्टो को 40 और 44 रन के निजी योग पर जीवनदान मिले. उन्होंने इसका फायदा उठाकर उमेश यादव की गेंद पर करारा चौका लगाकर 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक और टीम का शतक पूरा किया
इस बीच हालांकि आरसीबी के तुरूप के इक्के चहल ने पांडे को आसान कैच देने के लिए मजबूर किया. उमेश यादव ने गेंदबाजी में निराश किया और चार ओवरों में 48 रन लुटाए, बेयरस्टो ने शुरू से उन्हें निशाने पर रखा. चहल ने अपने आखिरी ओवर में बेयरस्टो को लेग ब्रेक और फिर विजय शंकर को गुगली पर बोल्ड करके पासा पलट दिया जिसके बाद सनराइजर्स की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
मिशेल मार्श का चोटिल होना सनराइजर्स को भारी पड़ा क्योंकि प्रियम गर्ग (12) ने अनुभवहीनता के कारण अपना विकेट गंवाया और अभिषेक शर्मा (7) रन आउट होने के साथ राशिद खान को चोटिल भी कर गए, मार्श बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन तुरंत ही आउट होने के बाद लड़खड़ाते हुए पवेलियन लौटे.
एबी डिविलियर्स ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 30 गेंदों पर 51 रन बनाकर रन आउट हुए. अपनी पारी में एबी ने 4 चौके और 2 छक्के जमाए. अपनी अर्धशतकीय पारी के दम एबी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. डिविलियर्स आरसीबी की ओर से आईपीएल में 200 या उसेस ज्यादा छक्का जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
एबी से पहले आरसीबी की ओर से 200 से ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं के नाम है. गेल ने आरसीबी की ओर से आईपीएल में 239 छक्के जमाए हैं. इसके अलावा ओवरऑल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम ही हैं. गेल ने आईपीएल में अबतक 326 छक्के जमाए हैं तो वहीं एबी इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं.

Only 9⃣9⃣ more to the 3⃣0⃣0⃣ club! #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/VAZrt5wToT
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020

डिविलियर्स ने आईपीएल में कुल 214 छक्के जड़े हैं. बता दें कि पडिक्कल और अनुभवी एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में सोमवार को पांच विकेट पर 163 रन बनाये. आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे पडिक्कल ने 42 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाये जबकि डिविलियर्स ने 30 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली.
एबी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले विदेशी बल्लेबाज भी बन गए हैं. डिविलियर्स अबतक आईपीएल में कुल 11 बार रन आउट हुए हैं. आईपीएल करियर में एबी का यह 34वां अर्धशतक है. इसके अलावा एबी ने टी-20 क्रिकेट में 399 छक्के पूरे कर लिए हैं. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 13 गेंद पर 14 रन ही बना पाए.
The post पहले ही मैच में की रनों की बरसात, IPL में बनाया नया रिकॉर्ड appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -