- Advertisement -
HomeNewsRain in ajmer: कुछ थमी आफत की बारिश, मंडराए बादल

Rain in ajmer: कुछ थमी आफत की बारिश, मंडराए बादल

- Advertisement -

अजमेर. पिछले दिनों लगातार बरसने (barish) वाली घटाएं (clouds) मंगलवार को आसमान में मंडराती रही। बादल छाने और हवा चलने से मौसम खुशगवार बना हुआ है। कुछेक इलाकों में मामूली टपका-टपकी (shavers) हुई। अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच कायम है।
पिछले शुक्रवार और शनिवार को ताबड़तोड़ बारिश (heavy rain in ajmer) से शहर को पानी-पानी (water flows) करने वाली घटाओं ने बरसात (barsat) पर कुछ ब्रेक लगाया है। मंगलवार अलबसुबह से घटाएं छाई रही। वैशाली नगर, आनसागर लिंक रोड, लोहागल, पंचशील, जयपुर रोड, घूघरा, गगवाना, जयपुर रोड, केसरगंज, अलवर गेट, मेयो लिंक रोड, राजा साईकिल, श्रीनगर रोड और अन्य के इलाकों में मामूली बूंदें टपकी हुई। बादलों के छितराने (clouds scatter) पर सूरज (sun) ने तांक-झांक करना चाहा पर सफल नहीं हो पाया।
read more: Rain in ajmer: 14 घंटे से लगातार बरसात, अजमेर में पानी ही पानी
बहते रहे नाले-झरने
काजी का नाला, आंतेड़ का नाला, जवाहर नाडी, लोहागल-शास्त्री नगर की पहाड़ी क्षेत्रों के नालों में पानी बहता (rain water) रहा। इसके अलावा पंचशील-माकड़वाली रोड, राजीव कॉलोनी-एलआईसी कॉलोनी, अजयपालबाबा मंदिर के निकट पहाडिय़ों से झरने (natural falls) भी बहते नजर आए। आनासागर झील (anasagar lake) के चैनल गेट से पानी की निकासी जारी रही।
read more: Heavy rain in ajmer: अजमेर में लगातार बरसात, सब जगह पानी ही पानी
हिलोरें मारता रहा पानी
वैशाली नगर के सेक्टर तीन स्थित गुलमोहर कॉलोनी, फे्रंड्स, सागर विहार कॉलोनी-शिवमंदिर और आसपास के इलाकों में पानी हिलोरें (water store) मारता रहा। यही हाल श्रीनगर रोड, प्रकाश रोड नगरा, सुनहरी कॉलोनी, बिहारी गंज, जादूघर, मेयो गल्र्स कॉलेज, पंचवटी कॉलोनी, सुभाष नगर, से सटी कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों में हुआ। कई घरों (houses), दुकानों (shops) और गलियों (street) में लोग बाल्टी लेकर पानी निकालने की मशक्कत करते नजर आए।
read more: Heavy rain in ajmer: कहर बनी बरसात, कई मकान हो गए धाराशायी
पिकनिक स्पॉट पर भीड़
काले बादल मंडराने और हल्की फुहारों के चलते मौसम सुहाना (pleasent weather) रहा। पुष्कर (pushkar), फायसागर (foysagar), महाराणा प्रताप स्मारक, बैजनाथ (baijnath), झरनेश्वर महादेव मंदिर (jharneshwar) और अन्य स्थानों पर भीड़ दिखी। लोगों ने अरावली (aravalli hills) की पहाडिय़ों पर मंडराते बादलों को मोबाइल और कैमरे में कैद किया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -