- Advertisement -
HomeNewsमीडिया और व्हाट्सएप के नफरत फैलाने पर राहुल गांधी का हमला

मीडिया और व्हाट्सएप के नफरत फैलाने पर राहुल गांधी का हमला

- Advertisement -

राहुल गांधी ने देश की फासीवादी तत्वों के कब्जे में मीडिया के बड़े वर्ग की कारगुजारियों से देश को हो रहे नुकसान की तरफ इशारा करते हुए इसके खिलाफ बड़ी पहल का ऐलान किया.
राहुल गांधी ने कल से वीडियो के जरिये अहम मुद्दों पर अपने विचार साझा करने का ऐलान किया है. राहुल गांधी ने देश में मीडिया के एक बड़े वर्ग, सोशल मीडिया- खासकर व्हाट्सएप और फेक न्यूज के जरिये झूठ और नफरत फैलाने को लेकर करारा प्रहार किया है.
उन्होंने देश की मीडिया के बड़े वर्ग के फासीवादी तत्वों के हाथों में होने का मुद्दा उठाते हुए मीडिया के वर्तमान स्वरूप से देश को हो रहे नुकसान की तरफ इशारा करते हुए इसके खिलाफ बड़ी पहल का ऐलान किया. राहुल गांधी ने कल से वीडियो के जरिये अहम मुद्दों पर अपने विचार साझा करने का ऐलान किया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आज के समय भारतीय मीडिया के एक बड़े हिस्से पर फासीवादी तत्वों ने कब्जा कर लिया है. आज टेलीविजन चैनलों, व्हाट्सएप संदेशों और फेक न्यूज के जरिये नफरत फैलाई जा रही है. झूठ का यह आख्यान भारत को अलग-थलग कर रहा है.

Today a large part of the Indian news media has been captured by fascist interests. A hate filled narrative is being spread by television channels, whatsapp forwards and false news. This narrative of lies is tearing India apart.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 13, 2020

उन्होंने अपने ट्वीट में मीडिया के इस स्वरूप का मुकाबला करने का ऐलान करते हुए कहा कि मैं सत्य में रुचि रखने वालों के लिए खबरों, इतिहास और संकटों की जानकारी स्पष्ट और सुलभ बनाना चाहता हूं और इसके लिए कल से मैं वीडियो के जरिये आपके साथ अपने विचार साझा करूंगा.

I want to make our current affairs, history and crisis clear and accessible for those interested in the truth.
From tomorrow, I’ll be sharing my thoughts with you on video.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 13, 2020

गौरतलब है कि देश में कोरोना संकट के दौरान भी राहुल गांधी विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगातार विशेषज्ञों से बातचीत करते रहे हैं और समस्याओं के हल तलाशने की कोशिश करते रहे हैं. इनमें जाने माने अर्थशास्त्री, उद्योगपति, डॉक्टर, नर्सें और प्रोफेसर आदि शामिल रहे हैं.
इसके अलावा भी वह तमाम मुद्दों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपनी बात लगातार रखते रहे हैं. अब देश में मीडिया द्वारा गढ़े जा रहे एक खतरनाक आख्यान के खिलाफ पहल करते हुए उन्होंने मोर्चा संभालने का ऐलान कर दिया है.
The post मीडिया और व्हाट्सएप के नफरत फैलाने पर राहुल गांधी का हमला appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -