- Advertisement -
HomeNewsराहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में फिर एक बार मोदी पर...

राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में फिर एक बार मोदी पर निशाना साधा

- Advertisement -

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे हैं. राहुल गांधी किसानों का समर्थन सिर्फ आंदोलन को देखते हुए नहीं बल्कि उससे पहले से ही करते आ रहे हैं.
किसानों के आंदोलन के पहले ही जब मोदी सरकार ने कृषि संबंधित तीन बिल पास किए थे, उसी समय राहुल गांधी ने मोदी सरकार द्वारा पास किए गए बिलों को किसान विरोधी बताया था और उन बिलों की खामियों को उजागर किया था. लेकिन उस समय तमाम मीडिया चैनलों द्वारा और भाजपा के नेताओं द्वारा राहुल गांधी की बातों का मजाक उड़ाया गया.
लेकिन आज पूरे देश का किसान मोदी सरकार के बिल के विरोध में सड़कों पर उतर चुका है. राहुल गांधी ने एक बार फिर से किसानों के समर्थन में आवाज उठाते हुए मोदी सरकार को अहंकार छोड़ने की नसीहत दी है और प्रधानमंत्री मोदी की तुलना झूठ से की है.

अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं,और‘झूठ’ टीवी पर भाषण!
किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है।
ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियाँ मारकर और आंसू गैस चलाकर।
जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 1, 2020

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से कहा है कि, अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं, और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण. किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है. ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियाँ मारकर और आंसू गैस चलाकर. जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए.
आपको बता दे कि पंजाब किसान संघर्ष कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखविंदर एस. सभ्रान का कहना है कि देश में करीब 500 किसान संगठन आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार ने 32 संगठनों को ही बातचीत के लिए बुलाया है. ऐसे में जबतक सभी को नहीं बुलाया जाएगा, हम नहीं जाएंगे. दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि वो सभी संगठनों से बात करने के बाद ही सरकार के निमंत्रण पर सोचेंगे.
इसके अलावा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री लगातार किसानों के हक में आवाज उठा रही है. सिंगर दिलजीत दोसांझ ने मंगलवार फिर किसानों के मसले पर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि जो लोग किसानों के खिलाफ हैं उनका साफ पता चल रहा है. लेकिन जो अपने ही लोगों को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं, उन्हें अपने-अपने फर्ज को पहचानने की जरूरत है.
The post राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में फिर एक बार मोदी पर निशाना साधा appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -