- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsराहत: खाटूश्यामजी मेला स्पेशल ट्रेनों का रींगस से होगा संचालन

राहत: खाटूश्यामजी मेला स्पेशल ट्रेनों का रींगस से होगा संचालन

- Advertisement -

सीकर/रींगस. बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन मेले के चलते रेलवे द्वारा जयपुर रींगस के मध्य दो जोड़ी मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेने प्रारंभ की है। उत्तर पश्चिम रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के नायर ने बताया कि इन ट्रेनों का संचालन 25 व 26 मार्च को होगा। पहली ट्रेन गाड़ी संख्या 09723 जयपुर – रींगस मेला स्पेशल ट्रेन जयपुर से 7.30 बजे रवाना होकर 9.05 बजे रींगस पहुॅचेगी। गाडी संख्या 09724 रींगस – जयपुर मेला स्पेशल ट्रेन रींगस से 9.50 बजे रवाना होकर 11.20 बजे जयपुर पहुॅचेगी। गाड़ी संख्या 09725 जयपुर – रींगस मेला स्पेशल ट्रेन जयपुर से 14.50 बजे रवाना होकर 16.25 बजे रींगस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09726 रींगस – जयपुर मेला स्पेशल ट्रेन रींगस से 18.35 बजे रवाना होकर 20.10 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह ट्रेने ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, भट्टों की गली, चैमूं सामोद, लोहारवाडा, गोविन्दगढ, व छोटा गुढा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
—————————
सीकर-लोहारू और चूरू के लिए नई ट्रेन जल्दसीकर. शेखावाटी के जनप्रतिनिधि भले ही स्वीकृत लम्बी दूरी की ट्रेनों को नहीं चलवा पा रहे हो, लेकिन रेलवे बोर्ड ने जनता की मांग सुनी है। रेलवे बोर्ड ने सीकर-लोहारू और चूरू के लिए नई ट्रेन की स्वीकृति जारी कर दी है। इन ट्रेनों का संचालन 10 अप्रेल से किया जा सकता है। इनमें से सीकर-लोहारू ट्रेन दिन में दो फेरा करेगी। वहीं चूरू-सीकर डेमू ट्रेन को चलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के दौर में बंद हुई 62 ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चलाने की स्वीकृति दी है। इनमें से दो ट्रेन शेखावाटी को मिली है। सीकर-लोहारू ट्रेन एक दिन में दो फेरे करेंगी। इसके अलावा सीकर से चूरू के बीच नई डेमू ट्रेन शुरू होगी।———————प्रयागराज पर रेलवे की चुप्पीजयपुर-प्रयागराज ट्रेन के बीकानेर तक विस्तार रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद भी अटक गया है। रेलवे ने इस ट्रेन का विस्तार जनवरी माह में ही करना तय कर दिया था। लेकिन इसके बाद अधिकारियों ने चुप्पी साध ली।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -