- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना मरीजों की संख्या पर उठे सवाल, एक मरीज पर मुकदमा

कोरोना मरीजों की संख्या पर उठे सवाल, एक मरीज पर मुकदमा

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को कोरोना रिपोर्ट फिर सवालों व आंकड़ों में उलझी नजर आई। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जिले में महज तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ही पुष्टि की। जबकि अकेले खाटूश्यामजी में ही सात नए कोरोना मरीज सामने आए। सीकर शहर व पलसाना में भी तीन- तीन मरीज मिलने की बात सामने आई। ऐेसे में कोरोना रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें एक बार फिर सवालों में घिर गए।
खाटूश्यामजी में फिर सात मरीजखाटूश्यामजी. श्याम नगरी में फाल्गुनी मेले के बाद हर रोज कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है। बुधवार को कस्बे में फिर सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिले। जिसके बाद पांच ही दिन में कस्बे में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 51 पहुंच गया। इधर, सीएचसी अधिकारी प्रभारी डॉ.गोगराज सिंह निठारवाल ने बताया कि टीम ने 122 नए सैंपल लिए हैं। जिनमें 50 स्कूली बच्चे शामिल है। उन्होंने बताया कि पांच दिन में कुल 950 सैंपल लिए जा चुकें है। टीम वार्डो में जाकर भी लोगों के सैंपल ले रही है। प्रभारी ने लोगों से सैंपल देने में सहयोग करने की अपील की है।
कोरोना मरीज व धर्मशाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज मेले के कोरोना पॉजिटिव मरीज को ठहराकर अन्य भक्तों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के संबंध में पालिका ईओ कमलेश कुमार मीना ने एक धर्मशाला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी पूजा पूनियां ने बताया कि रिपोर्ट में खाटूश्यामजी में स्थित श्री श्याम सेवा सदन ट्रस्ट हैदराबाद द्वारा कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर ट्रस्टी नरेन्द्र गोयल व कोरोना रोगी के खिलाफ राजकीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पलसाना में डेयरी अधिकारी सहित तीन कोरोना पॉजिटिव
पलसाना. कस्बे में एक डेयरी अधिकारी सहित तीन जने कोरोना पॉजिटिव आए है। चिकित्सा अधिकारी डॉ महेन्द्रसिंह हरितवाल ने बताया कि कस्बे में 27 मार्च को 15 आईएलआई लक्षणों वाले रोगियों सहित 37 जनों के सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे थे। बुधवार को आई रिर्पोट में एक डेयरी अधिकारी सहित तीन जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डेयरी अधिकारी फिलहाल छुट्टी पर है और जयपुर में है। ऐसे में उन्होंने जयपुर में ही खुद आप को क्वारेंटीन कर लिया है। अन्य दो जनों को होम क्वारेंटीन किया गया है।
सीकर शहर में मिले तीन मरीजइधर, स्वास्थ्य विभाग ने सीकर शहर में तीन नए कोरोना मरीज की पुष्टि की है। जबकि चार मरीज स्वस्थ हुए। सीएमएचओ डा अजय चौधरी ने बताया कि बुधवार को कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 122 हो गई। वहीं, अब 1017 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -