- Advertisement -
HomeNewsPunya Prasun Bajpai ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूछा महत्वपूर्ण सवाल

Punya Prasun Bajpai ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूछा महत्वपूर्ण सवाल

- Advertisement -

लंबे समय से मीडिया को संदिग्ध निगाहों से देखा जा रहा है. मीडिया पर सत्ता पक्ष की पैरवी करने का, सत्ता पक्ष के इशारे पर चलने का आरोप अधिकतर लोग लगा रहे हैं. जो दिखाई दे रहा है उसके हिसाब से ही का आरोप कुछ हद तक सही भी दिखते हैं.
कोई प्राइम टाइम डिबेट हो या किसी भी तरीके का कार्यक्रम, मीडिया उन्हीं खबरों को जगह देता है जिससे सत्ताधारी पार्टी यानी बीजेपी को फायदा हो. मीडिया में खबरों के माध्यम से डिबेट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का प्रचार करती हुई मीडिया दिखाई देती है.
मीडिया पर कई बार आरोप लगते हैं कि वह उन्हीं खबरों को जगह देता है जिन खबरों पर सत्ताधारी पार्टी यानी बीजेपी सहमत हो. विपक्ष को सत्ताधारी पार्टी की तुलना में बहुत ही कम जगह पिछले 7 सालों से दी जा रही है. जनता के मुद्दों को भी उतनी जगह मीडिया में नहीं मिलती जितनी जगह 2014 से पहले मिलती थी.
पिछले 7 सालों में कई आंदोलन हुए, लेकिन मीडिया के द्वारा ही उन आंदोलनों को दबा दिया गया, यह कहते हुए कि इन की फंडिंग विदेशों से हो रही है या फिर इसमें देशद्रोहियों का हाथ है. किसान आंदोलन को भी मीडिया में उतनी जगह नहीं दी गई, किसानों की तरफ से सरकार से सवाल नहीं किए गए.
मीडिया के द्वारा कई बार चुनाव में मौजूदा सत्ताधारी पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए हिंदू मुस्लिम भी करते देखा गया है महामारी के दौर में भी मीडिया हिंदू मुस्लिम करने से पीछे नहीं हटी. तबलीगी जमात को लेकर मीडिया में लंबे समय तक डिबेट हुई और महामारी को फैलने के लिए तबलीगी जमात को जिम्मेदार बताया गया.
मीडिया को देखकर एक तरह से ऐसा लगता है जैसे दंगे फैलाने का अड्डा बन चुका है. इसी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेई (Punya Prasun Bajpai) ने एक सवाल पूछा है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, डर तो नहीं लग रहा….. नये भारत की पत्रकारिता को देखते हुए.

डर तो नहीं लग रहा…..नये भारत की पत्रकारिता को देखते हुए…..
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) August 1, 2021

The post Punya Prasun Bajpai ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूछा महत्वपूर्ण सवाल appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -